मुंबई पुलिस ने शुरु की समीर वानखेड़े के खिलाफ जांच, साइल का बयान हुआ दर्ज  

Mumbai Police starts investigation against Sameer Wankhede, Sails statement recorded
मुंबई पुलिस ने शुरु की समीर वानखेड़े के खिलाफ जांच, साइल का बयान हुआ दर्ज  
वसूली के आरोप मुंबई पुलिस ने शुरु की समीर वानखेड़े के खिलाफ जांच, साइल का बयान हुआ दर्ज  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे के खिलाफ मुंबई पुलिस को चार शिकायतें मिलीं हैं। पुलिस ने इस शिकायतों की प्राथमिक जांच शुरू कर दी है। शिकायतों में तथ्य पाए जाने के बाद वानखेड़े के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा सकती है। मुंबई के एमआरए मार्ग पुलिस स्टेशन को चारों शिकायतें मिलीं हैं। एक एसीपी स्तर के अधिकारी को शिकायतों की शुरूआती जांच का जिम्मा सौंपा गया है। एक अधिकारी ने बताया कि सभी शिकायतों को मिलाकर इसकी शुरूआती जांच की जा रही है। इनमें से सबसे अहम शिकायत प्रभाकर साइल की है जिसने दावा किया है कि उसने केपी गोसावी को आर्यन को छोड़ने के बदले 25 करोड़ रुपए मांगने और फिर 18 करोड़ रुपए पर राजी होने तथा इनमें से 8 करोड़ वानखेड़े को दिए जाने की बात करते सुना है। गोसावी फोन पर सैम डिसूजा से यह बात कह रहा था। साइल का दावा है कि गोसावी ने शाहरूख खान की मैनेजर पूजा डडलानी से मुलाकात की थी। साथ ही उसे हाजी अली इलाके से एक व्यक्ति से 50 लाख रुपए लाने भेजा था। वह पैसों से भरा दो बैग लाया था, लेकिन उसमें 38 लाख रुपए ही थे। इसके अलावा पुलिस को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ भी शिकायतें मिली हैं हालांकि इनकी जांच पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। 

शिकायती खत पर कार्रवाई नहीं-एनसीबी

नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने साफ किया है कि नवाब मलिक ने 26 आरोप लगाते हुए अज्ञात एनसीबी कर्मचारी के नाम जो पत्र भेजा है उसके आधार पर वानखेडे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं शुरू की जाएगी। सेंट्रल विजिलेंस कमीशन के दिशानिर्देशों के मुताबिक यह फैसला लिया गया है। दरअसल मामले में आरोप लगाने वाले ने अपना नाम नहीं लिखा है बस दावा किया है कि वह एनसीबी के मुंबई ऑफिस में काम करता है। मलिक के मुताबिक उन्हें सोशल मीडिया के जरिए पत्र मिला है।   

Created On :   26 Oct 2021 9:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story