मजदूर की संदिग्ध मौत के मामले में आरोपों के घेरे में मुंबई पुलिस

Mumbai police under allegations in the case of suspicious death of laborer
मजदूर की संदिग्ध मौत के मामले में आरोपों के घेरे में मुंबई पुलिस
मजदूर की संदिग्ध मौत के मामले में आरोपों के घेरे में मुंबई पुलिस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के डोंगरी इलाके में एक 41 वर्षीय मजदूर की मौत के बाद मुंबई पुलिस एक बार फिर आरोप के घेरे में है मजदूर के साथ रहने वाले उसके सहकर्मी ने आरोप लगाया है लॉकडाउन के दौरान पुलिस की पिटाई के चलते उसकी मौत हुई है। हालांकि पुलिस का दावा है कि मजदूर की मौत दिल की बीमारी के चलते हुई है और पुलिस ने उसे नहीं पीटा।

जिस व्यक्ति की संदिग्ध मौत हुई है उसका नाम सगीर अहमद खान है। खान कुछ और मजदूरों के साथ शनिवार रात नल बाजार इलाके में रेफ्रिजरेटर  खरीदार के घर पहुंचाने गया था। वापसी के दौरान उसके दूसरे साथी आगे निकल आए लेकिन खान पीछे रह गया थोड़ी देर बाद रात 10 बजे वह वापस घर आया तो उसने अपने साथियों को बताया कि फूल वाली गली में उसे पुलिस वाले ने पकड़ लिया था और उसे लॉक डाउन तोड़ने के आरोप में सिर और पीठ पर मारा।

उसके साथ रहने वाले एक शख्स ने पत्रकारों से बातचीत में दावा किया की वह खाना खाने बैठा इसी दौरान उसे उल्टी हुई और बेहोश हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस उपायुक्त संग्रामसिंह निशानदार ने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक मौत की वजह दिल की बीमारी है और खान के शरीर पर बाहरी या अंदरूनी चोट के कोई निशान नहीं हैं। सीसीटीवी में भी वह नाकेबंदी से थोड़ी दूर से गुजरता दिख रहा है। पुलिस के खिलाफ आरोप झूठे और तथ्यहीन हैं।

जेजे मार्ग पुलिस स्टेशन में एडीआर दर्ज किया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है। इससे पहले विलेपार्ले के शिवाजीनगर इलाके में भी राजू वेलु देवेंद्र नाम के शख्स की मौत के मामले में उसके परिवार वालों ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया था। लेकिन पुलिस का दावा था कि अज्ञात लोगों ने उसे पीटा है। 

Created On :   19 April 2020 6:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story