मुंबई पुलिस का खास अंदाज जमकर हो रहा वायरल, मास्क को लेकर कहा - ससुराल गेंदा फूल- पहनो लगोगे ब्यूटीफुल

Mumbai Polices special style is becoming fiercely viral on Social Media
मुंबई पुलिस का खास अंदाज जमकर हो रहा वायरल, मास्क को लेकर कहा - ससुराल गेंदा फूल- पहनो लगोगे ब्यूटीफुल
मुंबई पुलिस का खास अंदाज जमकर हो रहा वायरल, मास्क को लेकर कहा - ससुराल गेंदा फूल- पहनो लगोगे ब्यूटीफुल

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  "Delhi-6" फिल्म का वो गाना “ससुराल गेंदा फूल तो आपको याद ही होगा, जिसके बोल हैं- सास गारी देवे देवर जी समझा लेवे, ननद चुटकी लेवे, ससुराल गेंदा फूल”, कुछ इसी तरह चुटकी भरे अंदाज में मुंबई पुलिस ने कोरोना को लेकर मुंबईकरों को हिदायत दी है, पुलिस ने ट्विटर के जरिए मजेदार सुझाव खास अंदाज में दिए। इन सुझावों में मास्क पहनने वाला सुझाव तो बेहद चुटीला लग रहा है। सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है।

मुंबई पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जो तस्वीरें पोस्ट की गई हैं। उनमें एक तस्वीर में लिखा है 

ससुराल गेंदा फूल, मास्क पहनो आप लगोगे ब्यूटीफुल" 

 

कोरोना संक्रमण को सालभर से ऊपर हो गया, लेकिन जब तक सभी को वैक्सीन नहीं लग जाती। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान तो रखना ही होगा। 

खासकर मास्क को लेकर बार-बार लोगों को जगरुक किया जा रहा है, क्योंकि जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं। 

इसी कड़ी में मुंबई पुलिस का ट्वीट कसी अभियान से कम नहीं है, जो वायरल हो रहा है। 

इस ट्वीट में तीन और तस्वीरें भी पोस्ट की गई हैं। खास बात है कि सभी सुझाव ऑटो के पीछे लिखे गए हैं। एक और तस्वीर में चाय और बिस्किट के माध्यम से बताया गया है कि जीवन बेहद कीमती है, इसे खतरे में डालना ठीक नहीं है, क्योंकि जिन्दगी नहीं मिलेगी दोबारा।

अन्य तस्वीर में लिखा गया कि जिंदगी रेस नहीं है, उचित दूरी बनाकर रखें। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने की सलाह दी गई है।

मराठी भाषा में नजर आ रहे विचार में लिखा है कि "ध्यान सड़क पर, मास्क चेहरे पर"। फिलहाल चारों तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। 
मुंबई पुलिस ने इसमें हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है। जिसमें #AutoMeThikSafety #TakingOnCorona लिखा है। पुलिस के ट्वीट में बतौर कैप्शन लिखा है कि अपनी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ न करें"। 

 

Created On :   26 July 2021 12:39 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story