मुंबई : बिल्डर-रीयल इस्टेट समूह और मोबाइल उपकरण डीलर के 29 ठिकानों पर हुई छापामारी

Mumbai: Raid on 29 locations of builder-real estate group and mobile equipment dealer
मुंबई : बिल्डर-रीयल इस्टेट समूह और मोबाइल उपकरण डीलर के 29 ठिकानों पर हुई छापामारी
मुंबई : बिल्डर-रीयल इस्टेट समूह और मोबाइल उपकरण डीलर के 29 ठिकानों पर हुई छापामारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आयकर विभाग (आईटी) ने शनिवार को मुंबई के बिल्डर, रीयल इस्टेट समूह व मोबाइल उपकरण डीलर के 29 ठिकानों में छापेमारी की । इस दौरान आयकर विभाग को 270 करोड़ रुपए के अघोषित आय की जानकारी मिली है। विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक छापेमारी के अभियान के बीच 14 ठिकानों का सर्वेक्षण भी किया गया। रियल इस्टेट समूह के यहां की गई छापेमारी व तलाशी अभियान के बारे में आयकर विभाग के अधिकरियो से मिली जानकारी के मुताबिक  बिल्डर समूह व्यावसायिक मॉल विकसित कर रहे है, जिसमें 950 यूनिट मोबाइल उपकरण के कारोबार के लिए रखे गए है। इसमें 905 यूनिट बिक गए है।  जांच में जुटे अधिकारी अभी भी बिल्डरों के अघोषित स्टॉक का पता लगाने में जुटे हुए हैं।  छापेमारी की कार्रवाई के दौरान मिले सबूतों को पेनड्राइव में संग्रहित किया गया है। कार्रवाई के दौरान बिल्डरों की विक्री से जुड़े बही खाते में काफी गड़बड़ी मिली है।

इस दौरान साढ़े पांच करोड़ रुपए की नकदी भी जब्त की गई है। इसके अलावा 270 करोड़ रुपए की अघोषित आय का भी खुलासा हुआ है। इस संबंध में अभी आईटी की कार्रवाई चल रही है। मोबाइल उपकरण के कारोबार से संबंधित कारोबारियों के हवाला के जरिए लेन देन करने की जानकारी भी सामने आयी है। ये कारोबारी चीन से माल आयात करते थे। जिसे पूरे देश में बेचते थे। इसके लिए 13 गोदाम बनाए गए थे। जहां मोबाइल उपकरण का अघोषित स्टॉक रखा गया था। जिसे कार्रवाई के दौरान जब्त किया गया है। आईटी को मोबाइल उपकरण के कारोबार से जुड़े लोगों के कामकाज भारी गड़बड़ी की जानकारी मिली है । जिसके तहत चीन से आयात की जानेवाली वस्तुओं को डीलर कमतर करके दिखाते थे। चीन से कारोबार को लेकर सारी बातचीत वी चैट एप पर की गई है। इस चैट की जानकारी फोरेंसिक जांच के जरिए निकली जाएगी।

Created On :   21 March 2021 10:07 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story