मुंबई - नई मुंबई और ठाणे में बंद हुए स्कूल

Mumbai - Schools closed in Navi Mumbai and Thane
मुंबई - नई मुंबई और ठाणे में बंद हुए स्कूल
 जारी रहेगी ऑनलाइन पढ़ाई  मुंबई - नई मुंबई और ठाणे में बंद हुए स्कूल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुंबई, नई मुंबई और ठाणे में 10वीं और 12वीं कक्षा को छोड़कर सभी कक्षाओं के लिए स्कूल बंद कर दिए गए हैं। विद्यार्थियों को एक बार फिर पुराने दिशानिर्देश के मुताबिक ऑनलाइन पढ़ाया जाएगा। 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को जरूरत के मुताबिक ऑनलाइन क्लास लेने के अलावा स्कूल में भी बुलाया जा सकता है। सोमवार को मुंबई महानगर पालिका समेत तीनों महानगर पालिकाओं ने इससे जुड़ा आदेश जारी किया। मुंबई महानगर पालिका के शिक्षा अधिकारी राजेश कंकाल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इस साल 4 जनवरी से 31 जनवरी तक पहली से नवीं और 11 वी की कक्षाएं बंद रखने का फैसला किया गया है। फिलहाल पहली से नौंवी कक्षा और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्कूल आने की इजाजत नहीं होगी जबकि 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी बुलाए जाने पर स्कूल जाकर पढ़ाई करेंगे। पढ़ाई के लिए स्कूल बंद रहेंगे लेकिन 15 से 18 आयुवर्ग के विद्यार्थियों के लिए टीकाकरण जारी रहेगा। सरकारी और निजी स्कूलों में भी विद्यार्थियों के लिए टीकाकरण की व्यवस्था होगी। टीकाकरण के लिए पात्र विद्यार्थियों को स्कूल की ओर से सूचना दी जाएगी कि किस समय उनका टीकाकरण होना है। कोरोना का प्रकोप बढ़ने के बाद मार्च 2020 में ही स्कूल बंद कर दिए गए थे और विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाया जा रहा था।। इसके बाद 8वीं से 12वीं कक्षा के लिए 2021 के अक्टूबर महीने में स्कूल शुरू किए गए थे जबकि मध्य दिसंबर में पहली से सातवीं कक्षा के स्कूल भी शुरू कर दिए गए। सर्दियों और क्रिस्मस की छुट्टी के बाद सोमवार से स्कूल खुले थे लेकिन अब मंगलवार से एक बार फिर स्कूल बंद करने का ऐलान कर दिया गया। 

 

Created On :   3 Jan 2022 9:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story