एक करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाने वाला पहला जिला

Mumbai top - Become first district to vaccinate more than one crore people for corona
एक करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाने वाला पहला जिला
मुंबई अव्वल एक करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाने वाला पहला जिला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अब यह देश का पहला जिला बन गया है जहां एक करोड़ लोगों को कोरोना संक्रमण की वैक्सीन लग चुकी है। आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार तक मुंबई में 1 करोड़ 63 हजार 497 लोगों को कोरोना के टीके लग चुके थे। इनमें 27 लाख 88 हजार 363 लोग ऐसे हैं जिन्हें टीके की दोनों खुराक लग चुकी हैं, जबकि 72 लाख 75 हजार 134 लोग ऐसे हैं जिन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बने टीके की पहली खुराक ले ली है। मुंबई महानगर पालिका ने अपने आधिकारिक ट्विट हैंडल पर महानगर में एक करोड़ लोगों को टीके लगाए जाने की जानकारी दी है। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर रोकने के लिए मुंबई महानगर पालिका ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीके लगाने पर जोर दे रही है। 27 अगस्त को एक दिन में सबसे ज्यादा 1 लाख 77 हजार 17 लोगों को टीके लगाए गए। इसके अलावा 21 अगस्त को 1 लाख 63 हजार 775 जबकि 23 अगस्त को 1 लाख 53 हजार 881 लोगों को टीके लगाए गए।  

27 लाख से ज्यादा लोगों को लगी दोनों खुराक

जिले में 507 जगहों पर टीकाकरण अभियान चल रहा है। इनमें से 325 सरकारी केंद्र है जबकि 182 निजी अस्पतालों द्वारा चलाए जा रहे केंद्र है। बड़ी संख्या में लोगों को पहली खुराक लगाए जाने के बाद अब मुंबई महानगर पालिका लोगों को टीके की दूसरी खुराक लगाने पर जोर दे रही है। शनिवार को महानगर में सिर्फ उन लोगों को टीके लगाए जा रहे हैं जिन्हें  दूसरी खुराक लेनी है। बता दें कि महानगर में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ने शुरू हो गए हैं। बुधवार, गुरूवार और शुक्रवार को लगातार 400 से ज्यादा कोरोना संक्रमण के नए मरीज मिले। महानगर में अब तक 7 लाख 45 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जबकि इस महामारी के चलते करीब 16 हजार लोगों की जान जा चुकी है।    

 

Created On :   5 Sept 2021 1:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story