माउंट मेरी चर्च को आतंकी हमले की धमकी

Mumbais Mount Mary Church threatened with terror attack
माउंट मेरी चर्च को आतंकी हमले की धमकी
मुंबई माउंट मेरी चर्च को आतंकी हमले की धमकी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के बांद्रा इलाके में स्थित माउंट मेरी चर्च में आतंकी हमले की धमकी दी गई है। ईमेल के जरिए भेजी गई धमकी में कहा गया है कि आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा चर्च पर हमला करेगा। मामले में बांद्रा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक चर्च की अधिकृत वेबसाइटसे यहां के फोटोग्राफर पीटर डोमिनिक डिसूजा का ईमेल आईडी जोड़ा गया है। इसी ईमेल पर टेररिस्ट नाम से बनाए गए यूजर आईडी के जरिए बुधवार सुबह साढ़े सात बजे धमकी भरा संदेश आया। जिसमें दावा किया गया था कि आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा की ओर से चर्च पर हमला किया जाएगा। थोड़ी देर बाद उसी एकाउंट से एक और संदेश भेजा गया जिसमें लिखा गया था कि पहला संदेश मेरे बेटे ने भेजा था। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है इसलिए मुझे माफ कीजिए और उसने जो धमकी भरा संदेश भेजा है वह झूठा है। हालांकि डिसूजा ने मामले को गंभीरता से लेते हुई चर्च प्रशासन को इसकी सूचना दे दी जहां से पुलिस को जानकारी दी गई। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने चर्च की सुरक्षा बढ़ा दी साथ ही परिसर की तलाशी ली लेकिन वहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। बांद्रा पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 505(3) के तहत झूठी जानकारी देकर शांति भंग करने की कोशिश के आरोप में एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 
 

Created On :   30 Dec 2022 8:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story