मुंबईकरों को अब पानी की टेंशन नहीं, पहली ही बारिश में लबालब हुए जलाशय

मुंबईकरों को अब पानी की टेंशन नहीं, पहली ही बारिश में लबालब हुए जलाशय
मुंबईकरों को अब पानी की टेंशन नहीं, पहली ही बारिश में लबालब हुए जलाशय

डिजिटल डेस्क, मुंबई। चक्रवात निसर्ग के चलते मुंबई को पानी सप्लाई करने वाली सात झीलों में काफी पानी जमा हो गया। दो दिनों में इन झीलों में करीब सवा दो लाख मिलियन लीटर पानी जमा हुआ है। जो मुंबई की जरूरत का 15 फीसदी से ज्यादा पानी है। मुंबई महानगर पालिका के मुताबिक सबसे बड़ी झीलों भातसा और मोडक सागर के आसपास भी अच्छी बारिश हुई। 

Created On :   5 Jun 2020 5:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story