- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सूखे के लिए विशेष सत्र बुला सकती है...
सूखे के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार, मुंडे ने रखा प्रस्ताव - ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर से हो चुनाव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधान परिषद में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे ने आगामी विधानसभा चुनाव ईवीएम के बजाय बेलेट पेपर से कराने की मांग का प्रस्ताव सदन में रखा। इस पर सभापति रामराजे नाईक-निंबालकरने कहा कि मुंडे ने ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर पर चुनाव कराने के लिए केंद्र सरकार को सिफारिश करने का प्रस्ताव भेजा है। यह संवेदनशील विषय है। इस प्रस्ताव पर चर्चा के लिए सदन में समय चाहिए और मानसून अधिवेशन का आखिरी दिन होने के कारण यह संभव नहीं है। इसके बारे में सरकार को भी जानकारी नहीं दी गई है। फिर भी मुंडे के प्रस्ताव को गैर सरकारी प्रस्ताव के रूप में स्वीकार किया जा रहा है। सभापति ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर पर कराने की सिफारिश विधान परिषद राज्य सरकार से कर रही है। इस बारे में गैर सरकारी प्रस्ताव के नियमों के अनुसार अगली कार्यवाही होगी।
सूखे के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकारः तावडे
प्रदेश में सूखे के कारण स्थिति खराब होने पर राज्य सरकार विधानमंडल का विशेष सत्र बुला सकती है। विधान परिषद में प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री विनोद तावडे ने यह जानकारी दी। तावडे ने कहा कि राज्य में बारिश हो रही है। इसके बावजूद यदि दुर्भाग्य से स्थिति खराब होगी तो विशेष अधिवेशन बुलाने के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तैयारी दिखाई है। सदन में कांग्रेस के विधायक दल नेता शरद रणपीसे ने यह मांग की थी। इस पर सभापति रामराजे नाईक-निंबालकर ने कहा कि सदन में अंतिम सप्ताह प्रस्ताव पर चर्चा नहीं हुई है लेकिन सदन के सदस्य लिखित रूप में भाषण हमें सौपें सदस्यों का भाषण पटल पर रखा जाएगा। मैं राज्य सरकार को सदस्यों के सुझावों का नीतिगत फैसलों में समावेश करने का निर्देश देता हूं।
अधिवेशन के अंतिम दिन लोकायुक्त जांच रिपोर्ट सदन के पटल रखने का निर्देश
मुंबई के ताडदेव स्थित एमपी मिल कंपाउंड में एसआरए की परियोजना में बिल्डर को फायदा पहुंचाने का प्रदेश के तत्कालीन गृहनिर्माण मंत्री प्रकाश मेहता पर लगे आरोपों की लोकायुक्त द्वारा की गई जांच की रिपोर्ट विधान परिषद के पटल पर रखी जाएगी। विधान परिषद में सभापति रामराजे नाईक-निंबालकर ने राज्य सरकार को यह निर्देश दिए। मंगलवार को विधान परिषद में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे और कांग्रेस के विधायक दल नेता शरद रणपीसे ने यह मांग की। मुंडे ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मेहता पर लगे आरोपों की लोकायुक्त से कराई जाने वाली जांच की रिपोर्ट सदन में रखने का आश्वासन दिया था। मंगलवार को विधानमंडल मानसून सत्र का अंतिम दिन था। यह फडणवीस सरकार का अंतिम अधिवेशन भी था।
सुभाष झांबड को विदाई
विधान परिषद में कांग्रेस सदस्य सुभाष झांबड को मंगलवार को विदाई दी गई। हालांकि झांबड सदन में मौजूद नहीं थे। सभापति रामराजे नाईक-निंबालकर ने कहा कि झांबड सदन में नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन सदन की तरफ से मैं उनको भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं। झांबड का कार्याकाल 29 अगस्त 2019 को खत्म हो रहा है। विधान परिषद के सदस्य के रूप में झांबड का मानसून अधिवेशन आखिरी सत्र था। झांबड औरंगाबाद-जालना स्थानीय प्राधिकारी सीट से निर्वाचित हुए थे।
Created On :   2 July 2019 8:11 PM IST