- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मुनगंटीवार ने कहा - नरभक्षी बाघ को...
मुनगंटीवार ने कहा - नरभक्षी बाघ को नहीं पकड़ा तो करेंगे निलंबन की कार्रवाई
By - Bhaskar Hindi |15 Dec 2022 3:39 PM IST
चेतावनी मुनगंटीवार ने कहा - नरभक्षी बाघ को नहीं पकड़ा तो करेंगे निलंबन की कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई. राज्य के वनमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने गुरुवार को अपने विभाग के अधिकारियों को उपयुक्त कदम उठाकर चंद्रपुर में बाघ और इंसान के बीच संघर्ष रोकने के लिए कहा है।14 दिसंबर को मुल और साओली तहसीलों में बाघों के हमलों में दो व्यक्तियों की जान चली गयी तथा गुरुवार को भी ऐसे ही हमले में एक महिला की मौत हो गयी।मंत्री ने कहा कि यदि अधिकारी बाघ और इंसान के बीच संघर्ष रोकने में विफल रहते हैं तो उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों को राहत प्रदान करने के लिए ऐसे बाघों को पिंजड़े में डाल दिया जाए जो समस्या खड़ी करते हैं। मुनगंटीवार चंद्रपुर के पालक मंत्री हैं, जहां इस साल बाघों के हमलों में 44 लोगों की मौत हो गयी।
Created On :   15 Dec 2022 9:08 PM IST
Next Story