मुनगंटीवार ने कहा - नरभक्षी बाघ को नहीं पकड़ा तो करेंगे निलंबन की कार्रवाई

Mungantiwar said - If the man-eating tiger is not caught, action will be taken for suspension
मुनगंटीवार ने कहा - नरभक्षी बाघ को नहीं पकड़ा तो करेंगे निलंबन की कार्रवाई
चेतावनी मुनगंटीवार ने कहा - नरभक्षी बाघ को नहीं पकड़ा तो करेंगे निलंबन की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई. राज्य के वनमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने गुरुवार को अपने विभाग के अधिकारियों को उपयुक्त कदम उठाकर चंद्रपुर में बाघ और इंसान के बीच संघर्ष रोकने के लिए कहा है।14 दिसंबर को मुल और साओली तहसीलों में बाघों के हमलों में दो व्यक्तियों की जान चली गयी तथा गुरुवार को भी ऐसे ही हमले में एक महिला की मौत हो गयी।मंत्री ने कहा कि यदि अधिकारी बाघ और इंसान के बीच संघर्ष रोकने में विफल रहते हैं तो उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों को राहत प्रदान करने के लिए ऐसे बाघों को पिंजड़े में डाल दिया जाए जो समस्या खड़ी करते हैं। मुनगंटीवार चंद्रपुर के पालक मंत्री हैं, जहां इस साल बाघों के हमलों में 44 लोगों की मौत हो गयी।

 

Created On :   15 Dec 2022 9:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story