मुनगंटीवार कहा- हम किसी तरह की जांच से नहीं डरते

Mungantiwar said- We are not afraid of any kind of investigation
मुनगंटीवार कहा- हम किसी तरह की जांच से नहीं डरते
मुनगंटीवार कहा- हम किसी तरह की जांच से नहीं डरते

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य की ठाकरे सरकार द्वारा ‘33 करोड़ वृक्षारोपड़ अभियान’ की जांच शुरु किए जाने पर पूर्व वनमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा है कि ‘जब आप की जांच शुरु होती है तो रोने लगते हो पर हम जांच से घबराने वाले नहीं हैं। मुनगंटीवार ने शनिवार को एक मराठी न्यूज चैनल के कार्यक्रम के दौरान यह बात कही। गौरतलब है कि मुनगंटीवार के राजनीतिक प्रतिद्धंदी राज्य के कैबिनेट मंत्री विजय वडेट्टीवार की मांग पर वनमंत्री संजय राठौर ने भाजपा सरकार के दौरान शुरु 33 करोड़ वृक्षा रोपड़ अभियान की जांच शुरु की है। वरिष्ठ भाजपा नेता मुनगंटीवार ने इस बात पर दुख जताया की वृक्षारोपड़ जैसे पुनित कार्य को लेकर भी राजनीति हो रही है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने कभी एक पेड़ का पत्ता भी नहीं लगाया वे वृक्षारोपड़ अभियान को लेकर शंका कर रहे हैं। पूर्व वनमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार के दौरान हुए वृक्षारोपड अभियान की जांच करो। मुनगंटीवार ने कहा कि तुम्हारी ईडी से जांच होती है तो रोने लगते हो पर हम रोने वालों में से नहीं हैं। सरकार में हिम्मत है तो हाईकोर्ट के रिटायर जज से मामले की जांच करा ले। 

इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष र राजस्व मंत्री बाला साहेब थोरात के बयान पर मुनगंटीवार ने चुनौती दी कि भाजपा के 10 विधायक भी तोड़ कर दिखाओ। इसके पहले थोरात ने कहा था कि कांग्रेस-राकांपा छोड़ कर भाजपा में गए नेता परेशान हैं। 
 

Created On :   22 Feb 2020 6:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story