- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- वैक्सीनेशन प्रमाण-पत्र देखे बिना...
वैक्सीनेशन प्रमाण-पत्र देखे बिना नगर निगम दे रहा वेतन -शासन के आदेशों का उल्लंघन
* कर्मचारियों के साथ ही परिजनों के वैक्सीनेशन प्रमाण-पत्र भी कराने थे जमा
* फ्रंटलाइन वर्कर होने के बाद भी 250 से अधिक ने नहीं लगवाया था टीका
डिजिटल डेस्क जबलपुर । नगर निगम के अधिकारी टीकाकरण अभियान को पलीता लगा रहे हैं। राज्य शासन द्वारा जारी आदेशों का सरासर उल्लंघन करते हुए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन रिलीज कर दिया गया है, जबकि सभी कर्मचारियों और उनके परिजनों के वैक्सीनेशन संबंधित दस्तावेज जमा कराए जाने थे। फ्रंट लाइन वर्कर होने के बावजूद नगर निगम के करीब ढाई सौ कर्मचारियों और अधिकारियों ने वैक्सीन नहीं लगवाई थी और इसके लिए विशेष शिविर भी आयोजित कराया गया लेकिन उसके बाद भी सभी का टीकाकरण नहीं हो पाया। राज्य शासन के आदेश के बाद निगमायुक्त संदीप जीआर ने खुद 15 जून को आदेश जारी करते हुए सभी विभागीय प्रमुख और सभी संभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि वे अपने अधिनस्थ सभी अधिकारियों और कर्मचारियों एवं उनके परिवारों के 18 वर्ष से ऊपर के सभी सदस्यों का वैक्सीनेशन प्रमाण-पत्र जमा कराएँ। 30 जून तक प्रमाण-पत्र जमा न करने पर आगामी माह का वेतन भुगतान न किया जाए। इस आदेश के बाद भी निगम के अधिकांश अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रमाण-पत्र जमा नहीं कराए, जबकि वेतन भुगतान के लिए चैक जारी हो चुके हैं और शुक्रवार को खातों में वेतन की राशि पहुँच भी जाएगी।
ऐसे में कैसे सफल होगा अभियान
तीसरी लहर के पहले शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन की ओर बढ़ रहे शहर और प्रदेश को यदि सरकारी विभाग इसी प्रकार का असहयोग करेंगे तो आने वाले समय में बेहद खतरनाक स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। सबसे पहला सवाल तो यही उठता है कि फ्रंट लाइन वर्कर होने के बाद भी निगम के जिन अधिकारियों और कर्मचारियों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है सबसे पहले तो उन पर ही कार्रवाई की जानी चाहिए।
Created On :   2 July 2021 2:54 PM IST