- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सिविल लाइन रहवासी क्षेत्र के...
सिविल लाइन रहवासी क्षेत्र के दुकानदारों के जवाब से संतुष्ट नहीं है नगर निगम, होगी कार्रवाई
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।सिविल लाइन संवेदनशील डेनिंग रोड के किनारे रहवासी क्षेत्र में खुलीं दो दर्जन से अधिक दुकानों के मामले में अब अंतिम निर्णय शीघ्र होगा। नगर निगम के बाजार विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिस के जवाब में करीब 15 दुकानदारों ने अपना पक्ष रखा है। इसमें कुछ का यह कहना है कि वे वर्षों से दुकान संचालित कर रहे हैं और निगम को कॉमर्शियल टैक्स भी दे रहे हैं। इस पर निगम संतुष्ट नहीं हैं, अधिकारियों ने तर्क दिया है कि कॉमर्शियल टैक्स देने से भूमि या भवन कॉमर्शियल नहीं हो जाता है। कॉमर्शियल उपयोग किया जा रहा है, इसलिए कॉमर्शियल टैक्स तो देना ही होगा, लेकिन वह वैध है या अवैध यह निगम द्वारा तय किया जाएगा। चूँकि डेनिंग रोड के किनारे का पूरा क्षेत्र रहवासी है, इसलिए इन दुकानों को अवैध माना गया है और अब कार्रवाई के लिए फाइल निगमायुक्त के समक्ष पेश की जाएगी। सिविल लाइन सेंट थॉमस स्कूल से लेकर सिविल लाइन थाने तक के क्षेत्र में रहवासी भवनों में व्यावसायिक संस्थान खुल चुके हैं। आर्मी के कई महत्वपूर्ण केन्द्र होने और समीप ही आईजी कार्यालय होने से यहाँ हमेशा ही वीआईपी मूवमेंट होता रहता है, लेकिन सड़क किनारे खुलीं इन दुकानों के कारण कई मर्तबा जाम लग जाता है जिससे आवाजाही में भारी परेशानी होती है। यहाँ खुलीं होटलों के कारण चार पहिया वाहन सड़क पर खड़े रहते हैं । यही कारण है कि लगातार मिल रहीं शिकायतों के बाद नगर निगम के बाजार विभाग ने सभी 27 दुकानदारों को नोटिस जारी कर जवाब माँगा था।
कैसे हो गई गैरिज की रजिस्ट्री
बताया जाता है कि सिविल लाइन थाने के बगल में कौशल्या होम्स अपार्टमेंट में एक किराना दुकान संचालित हो रही है। यह दुकान गैरिज में चल रही है और अब जब दुकान संचालक ने निगम में जवाब प्रस्तुत किया है तो उसने यह जानकारी दी है कि उसकी रजिस्ट्री दुकान के नाम पर हुई है। इससे निगम के अधिकारी भी हैरान हैं कि आखिर गैरिज की रजिस्ट्री कैसे हो गई, क्योंिक नगर निगम भवन शाखा के सूत्रों का कहना है कि नक्शे में दुकान वाली जगह को बंद गैरिज यानी शटर वाली गैरिज दिखाई गई है।
इनका कहना है
सिविल लाइन के रहवासी क्षेत्र के दुकानदारों ने अभी तक जो जवाब प्रस्तुत किए हैं वे निगमायुक्त संदीप जीआर के समक्ष प्रस्तुत किए जाएँगे और अंतिम निर्णय उनके द्वारा लिया जाएगा। दुकानदारों के जवाब संतोषजनक नहीं हैं, क्योंिक रहवासी क्षेत्र में दुकानें नहीं खोली जा सकती हैं।
-पीएन सन्खेरे, राजस्व उपायुक्त नगर निगम
Created On :   26 Aug 2021 3:22 PM IST