नगर निगम की टीम ने एक दर्जन से अधिक होर्डिंग हटाए, कई बड़े प्रतिष्ठानों पर हुई कार्रवाई

Municipal corporation team removed more than a dozen hoardings, action taken on many big establishments
नगर निगम की टीम ने एक दर्जन से अधिक होर्डिंग हटाए, कई बड़े प्रतिष्ठानों पर हुई कार्रवाई
नगर निगम की टीम ने एक दर्जन से अधिक होर्डिंग हटाए, कई बड़े प्रतिष्ठानों पर हुई कार्रवाई

शो-रूम में सिर्फ दुकान का ही नाम चलेगा, होर्डिंग नहीं
डिजिटल डेस्क जबलपुर । श
हर के चौराहों और तिराहों के साथ ही शो-रूम और बड़ी दुकानों पर अवैध तरीके से लगे होर्डिंगों को हटाने की कार्रवाई लगातार की जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को कई प्रतिष्ठानों के एक दर्जन से अधिक होर्डिंग हटाए गए। कहा गया है कि दुकानों के बाहर प्रोडक्ट के बड़े-बड़े विज्ञापन लगाए जा रहे हैं, जबकि िनयम है कि केवल दुकान या शो-रूम का नाम ही िलखा जा सकता है।निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश शासन द्वारा जारी नई होर्डिंग नीति का पालन कराने के लिए निगमायुक्त  संदीप जीआर के निर्देश पर विशेष मुहिम प्रारंभ की गई है। इस मुहिम के अंतर्गत अब तक शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में लगे अवैध होर्डिंग्स एवं यूनिपोल को हटाने की कार्रवाई तेज की गई है। बुधवार को  वर्धमान ज्वैलर्स, खण्डेलवाल फर्नीचर, मान्यवर शो-रूम, लाइफ स्टाइल फेशन, टीव्हीएस शो-रूम, तनिष्क, सीए अनिल कुमार गुप्ता, फ्रंटियर बजाज, डॉ. बत्रा, सुजुकी शो-रूम, निपॉन इंडिया म्यूचुअल फंड, एसबीआई एवं म्यूचुअल फंड आदि प्रतिष्ठानों पर  लगे अवैध होर्डिंग्स  हटाए गए। कार्रवाई के दौरान होर्डिंग प्रभारी  भूपेंद्र सिंह, सहायक आयुक्त वेद प्रकाश चौधरी, होर्डिंग उपयंत्री अभिषेक तिवारी एवं अतिक्रमण दस्ते के सदस्य उपस्थित रहे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कुछ दुकान संचालकों ने कार्रवाई का विरोध भी किया, लेकिन निगम की टीम के आगे उनकी एक न चली। 
स्पेशल टीम बनाई गई
नियम के विपरीत लगे होर्डिंग्स एवं यूनिपोल को हटाने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है, जिसके द्वारा नियमित रूप से शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर होर्डिंग्स एवं यूनिपोल को हटाने की कार्रवाई की जा रही है।


 

Created On :   15 July 2021 3:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story