महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी : बहू और उसका प्रेमी गिरफ्तार

Murder of a woman : daughter-in-law and her lover arrested
महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी : बहू और उसका प्रेमी गिरफ्तार
महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी : बहू और उसका प्रेमी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बोरिवली पुलिस ने 57 वर्षीय महिला की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए मामले में उसकी बहू और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। जांच में खुलासा हुआ है कि पीड़िता ने बहू को प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया था। इसकी जानकारी देने के लिए वह मुंबई से बाहर रहने वाले अपने बेटे का इंतजार कर रही थी। इसी बीच पोल खुलने के डर से आरोपी बहू ने सास की प्रेमी के हाथों हत्या करवा दी। मामले में गिरफ्तार आरोपियों के नाम राधा लाखे और दीपक माने है। बोरिवली के महात्माफुले नगर में रहने वाली सालूबाई लाखे का उनके घर में ही 25 अक्टूबर को शव मिला था। पत्थर से सिर कुचलकर उनकी हत्या की गई थी। पुलिस ने बहू राधा से पूछताछ की तो उसने बताया कि ड्राइवर का काम करने वाले उसके पति शहर से बाहर गए थे और वह दरवाजा बाहर से लगाकर गरबा खेलने गई थी।

वापस आकर देखा, तो सास की हत्या हो चुकी थी। पुलिस ने आसपास रहने वालों से पूछताछ शुरू की तो पता चला कि राधा के दीपक नाम के शख्स के साथ अवैध संबंध हैं। इसके बाद पुुलिस ने राधा से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि उसकी सास ने उसे और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था। वह इसकी जानकारी अपने बेटे को वापस आने के बाद देना चाहती थी। पोल खुलने के डर से राधा ने प्रेमी के साथ मिलकर सास की हत्या की साजिश रच डाली। उसने पहले ही घर में पत्थर लाकर रख लिया। इसके बाद गरबा खेलने के बहाने घर का दरवाजा बाहर से ही बंद कर चली गई। बाद में दीपक घर में दाखिल हुआ और उसने पत्थर से सिर कुचलकर सालूबाई की जान ले ली। डीसीपी विशाल ठाकुर ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।  

Created On :   27 Oct 2020 8:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story