युवक की जीआई तार से गला घोंटकर हत्या

murder of a youth by GI wire in jabalpur
युवक की जीआई तार से गला घोंटकर हत्या
युवक की जीआई तार से गला घोंटकर हत्या

डिजिटल डेस्क जबलपुर । गढ़ा थाना अंतर्गत अंधमूक बायपास तिलवारा रोड के किनारे एक युवक की जीआई तार से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। युवक गुरुवार सुबह बाइक लेकर काम पर निकला था। दोपहर में युवक का शव अंधमूक बायपास के पास मिला। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि आनंद कुंज,बिजौरी निवासी 35 वर्षीय भारत पटेल भेड़ाघाट स्थित जिलेटिन फैक्टरी में काम करता था। भारत गुरुवार सुबह 8.30 बजे बाइक क्रमांक-एमपी-20-एमक्यू-2089 से टिफिन लेकर काम पर निकला था। इसके बाद वह घर वापस लौटकर नहीं आया। परिजनों ने भारत के मोबाइल पर फोन लगाया, लेकिन उसका मोबाइल बंद मिला। इसके बाद परिजनों ने सभी रिश्तेदारों के यहां पता किया, लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चल सका। परिजनों ने सुबह भेड़ाघाट थाने में भारत की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई ।
फैक्टरी से शाम 5.55 बजे निकला - सीसीटीवी फुटेज देखने से पता चला कि भारत पटेल गुरुवार शाम 5.55 बजे फैक्टरी से काम करके बाहर निकला था। उसने फैक्टरी के सामने स्थित होटल से 10 रुपए के मंगोड़े खरीदे। मंगोड़े बाइक के बैग में रखने के बाद वह जबलपुर की तरफ रवाना हुआ था।
जीआई तार बरामद - जांच के दौरान पुलिस की टीम को मौके से डेढ़-दो मीटर का जीआई तार मिला है। पुलिस का कहना है कि जीआई तार से गला घोंटकर भारत की हत्या की गई है। इसके अलावा पुलिस को मौके से ऐसा कोई सबूत नहीं मिला, जिससे आरोपी के बारे में जानकारी मिल सके।
सड़क के किनारे खड़ी थी बाइक - परिजन भारत पटेल की तलाश कर रहे थे, दोपहर लगभग 12 बजे अंधमूक बायपास तिलवारा रोड के किनारे भारत की बाइक खड़ी मिली। बाइक में लॉक लगा हुआ था।  परिजनों ने जब आसपास तलाश किया, तो सड़क से लगभग 50-60 मीटर अंदर रेलवे लाइन के किनारे भारत का शव पड़ा हुआ था। उसके गले में तार के निशान थे। उसकी नाक से खून निकल रहा था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
मृतक का मोबाइल गायब - पुलिस को मृतक के पास से उसका पर्स, बाइक से टिफिन, मंगोड़े मिले हैं, लेकिन उसका मोबाइल गायब है। पुलिस मोबाइल की कॉल डिटेल रिपोर्ट निकाल रही है। इससे पता चल सकेगा कि उसने फैक्टरी से निकलने के बाद किस-किस से बातचीत की है। पुलिस ने मृतक के साथ काम करने वाले और उसके परिजनों से पूछताछ की है।

 

Created On :   16 Dec 2017 1:04 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story