कुल्हाड़ी से काट कर दंपती की हत्या, शव के पास रोता मिला मासूम

Murder of couple by cutting axe, innocence cries near dead bodies
कुल्हाड़ी से काट कर दंपती की हत्या, शव के पास रोता मिला मासूम
कुल्हाड़ी से काट कर दंपती की हत्या, शव के पास रोता मिला मासूम

 डिजिटल डेस्क सतना। जिले की सीमा से लगे चित्रकूट के मानिकपुर थाना अंतर्गत बरहा कोलान में निही चिरैया में सोमवार की रात कुल्हाड़ी से काट कर एक किसान दंपती की हत्या कर दी गई। खेत में बनी झोपड़ी में सो रहे दंपती के साथ उनका चार वर्षीय मासूम नाती भी था, लेकिन वह हत्यारों से बच गया। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ  मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि भौठीपुरवा निवासी छोटा कोल 60 वर्ष की बरहा कोलान में खेती है। वह खेत में झोपड़ी बनाकर अपनी पत्नी भोड़ी देवी 55 वर्ष के साथ रहता था। सोमवार को उनके साथ नाती बउवा पुत्र चुनकावन 4 वर्ष भी था। तीनों लोग खाना खाकर झोपड़ी में सो रहे थे। देर रात वहां पहुंचे हत्यारों ने छोटा व उसकी पत्नी भोड़ी की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी। हैरतअंगेज ढंग से अज्ञात हत्यारों ने 4 वर्षीय मासूम को बक्श दिया। मंगलवार सुबह जब झोपड़ी से बच्चे के रोने की आवाज सुनकर आसपास खेत में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे तो झोपड़ी का नजारा देख होश उड़ गए। बच्चा अपने बाबा की लाश के नीचे दबा हुआ था। जिसे बाहर निकालने के बाद लोगों ने पुलिस को खबर दी, जिस पर थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया तो एसपी प्रताप गोपेन्द्र फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम के साथ घटना स्थल पर आ गए। वहां पर लोहे की एक राड पड़ी मिली, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
बैंक दलाल पर संदेह
मृतक दंपती के पुत्र चुनकावन ने हत्याकांड में एक बैंक दलाल पर संदेह व्यक्त किया है, जिसने कुछ दिन पहले किसान के बैंक खाते को बंद करा नया खाता खुलवाकर बड़ी रकम का आदान-प्रदान किया था। अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी का भी कहना है कि हत्या की वजह फिलहाल रूपए का लेन-देन ही लगता है। वैसे दूसरे पहलू को भी ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। जल्द ही हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा।
मिले हैं अहम सुराग
भले ही हत्यारे अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं लेकिन जल्द की गिरफ्त में होंगे। ऐसा दावा एएसपी करते है उनका कहना है कि रुपए के लेन-देन की बात तो सामने आ ही रही है लेकिन मासूम नाती ने भी कुछ अहम सुराग दिए हैं जो मृतक दंपती के नजदीकी लोगों पर वारदात को अंजाम देने का इशारा कर रहे हंै उस पर भी गहनता से पड़ताल की जा रही है।
शातिर दिमाग हैं हत्यारे
किसान दंपती की निर्मम हत्या करने वाले हत्यारे शातिर दिमाग हैं। मौके पर दो कुल्हाड़ी व एक लोहे की सरिया खून से लथपथ मृतकों के पास फेंक कर भाग गए। ऐसे में पुलिस अंदाजा नहीं लगा पा रही है कि हत्यारा एक था या दो अधिक। मृतक छोटा कोल के चार पुत्र मुन्ना, चुनकावन, राजकुमार व पिन्टू तथा दो पुत्री गोलकी व बैसखिया की शादी हो गई। सभी लडक़े काम धन्धा के लिए बाहर रहते है। घर में सिर्फ  एक नाती को लेकर दोनों रहते थे।

 

Created On :   13 Dec 2017 1:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story