- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पत्थर पटककर किसान की हत्या -चरगवाँ...
पत्थर पटककर किसान की हत्या -चरगवाँ थानांतर्गत ग्राम कटोरी में मिला सड़क किनारे शव
डिजिटल डेस्क जबलपुर । चरगवाँ थानांतर्गत ग्राम कटोरी में सिर पर पत्थर पटककर एक 55 वर्षीय किसान को मौत के घाट उतार दिया गया। वृद्ध को उपचार के लिए लहूलुहान अवस्था में उसके पुत्र द्वारा मेडिकल कॉलेज पहुँचाया गया, जहाँ डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।पुलिस के अनुसार ग्राम कटोरी निवासी 29 वर्षीय युवक कैलाश पटेल ने बताया कि वह खेती करता है और उसके 55 वर्षीय पिता प्रीतम िसंह गाँव के ही सरपंच कृष्ण कुमार पटैल के यहाँ देखरेख संबंधी कार्य करते हैं। इसी बीच 8 अप्रैल की शाम 6 बजे उसके पिताजी घूमने के लिए निकले, लेकिन रात 9.45 बजे उसे गाँव के कोटवार रामकुमार झारिया ने पिताजी के लहूलुहान हालत में रामदयाल के घर के समीप सड़क किनारे पड़े होने की सूचना दी। खून से लथपथ मिले - युवक ने पुलिस को बताया कि उसके पिताजी सड़क किनारे पड़े हुए थे और उनके सिर से अत्यधिक खून बह रहा था। इतना ही नहीं उनके सिर एवं माथे पर गहरे जख्म दिखाई दे रहे थे और समीप ही खून से सना हुआ सीमेंटेड रोड का एक बड़ा टुकड़ा भी पड़ा हुआ था। उन्हें जैसे-तैसे बेहोशी की हालत में जब क्षेत्रीय जनों की मदद से अस्पताल ले जाया गया। जहां परीक्षणोपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उसके अनुसार किसी व्यक्ति ने सीमेंटेड रोड के पत्थरनुमा बड़े टुकड़े से हमला किया है और इसलिए उनकी मौत हुई है। इसके बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए अपराध दर्ज कर आगे की जाँच शुरू कर दी है।
Created On :   10 April 2021 2:29 PM IST