- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- माढ़ोताल में सराफा व्यापारी की घर...
माढ़ोताल में सराफा व्यापारी की घर में घुसकर हत्या, लूट की आशंका

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र में करमेता स्थित राधा कृष्ण मंदिर के पास रहने वाले 63 वर्षीय सराफा व्यापारी की हत्या उनके ही घर में कर दी गयी। हत्यारे ने बड़ी बेरहमी से धारदार हथियार से करीब 8 वार किए हैं। देर रात हत्या की जानकारी लगने पर माढ़ोताल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा मृतक के बेटे से पूछताछ कर हत्या के कारणों का पता लगाने व आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
बेटा अपने पिता से मिलने पहुंचा तो देखा कि वे रक्तरंजित मृत पड़े हैं
सूत्रों के अनुसार करमेता राधा कृष्ण मंदिर के पास रहने वाले विष्णु दयाल सोनी पिता देवी प्रसाद सोनी उम्र 63 वर्ष अपनी पत्नी राधाबाई के साथ रहते थे। उनकी पत्नी राधाबाई कुछ दिनों पहले अपनी बेटी से मिलने इंदौर गयी थी। सोमवार की रात उनका बेटा अपने पिता से मिलने पहुंचा तो देखा कि पिता विष्णु रक्तरंजित अवस्था में मृत पड़े हुए हैं। पिता की हत्या किए जाने की जानकारी लगने पर उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से मुआयना करते हुए हत्या के कारणों का पता लगाने विवेचना शुरू कर दी है।
पत्नी ने लगाया बेटे को फोन
सूत्रों के अनुसार मृतक की पत्नी अपने पति के हालचाल जानने के लिए फोन लगा रही थी लेकिन फोन रिसीव नहीं हो रहा था। आशंका के चलते उसने अपने पुत्र राहुल सोनी को सूचना दी, जो पिता से अलग रहता है और सराफा बाजार में उसकी ज्वैलर्स की दुकान है। मां से बात होने के बाद दुकान बंद करके पुत्र अपने पिता के घर पहुंचा तो इस घटना की जानकारी लगी।
सभी बिंदुओं पर जांच
घटना स्थल का मुआयना करने के बाद पुलिस सभी बिंदुओं पर जाँच कर रही है। हत्या लूट के इरादे से की गयी है इस बात की आशंका ज्यादा नजर आ रही है, लेकिन हत्यारे ने मृतक के शरीर में कमर के नीचे नाजुक अंगों पर अधिक वार किए हैं जिससे मामले की जाँच दूसरे एंगल से भी की जा रही है।
इनका कहना है
माढ़ोताल में वृद्ध की हत्या करने वाले अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है। हत्या किन कारणों से की गयी है इसका पता लगाने सभी बिंदुओं पर जाँच की जा रही है। दीपक मिश्रा, सीएसपी
Created On :   13 Aug 2019 5:21 PM IST