- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- डंडे से पीटकर पत्नी की हत्या बरेला...
डंडे से पीटकर पत्नी की हत्या बरेला थाना क्षेत्र की घटना आरोपी पति हिरासत में

डिजिटल डेस्क जबलपुर । बरेला थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पिपरिया चारघाट में गुरुवार की सुबह साढ़े 7 बजे के करीब पति-पत्नी के बीच हुआ झगड़ा इतना उग्र हो गया कि पति ने गुस्से में आकर अपनी 55 वर्षीय पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। सुबह हुई हत्या की वारदात की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुँची और पूछताछ करते हुए कुछ ही देर में आरोपी पति को हिरासत में ले लिया। इस संबंध में टीआई सुशील चौहान ने बताया कि सुबह ग्राम कोटवार विजय झारिया ने थाने में सूचना देकर बताया कि गाँव में रहने वाली श्रीमती शांति बाई बर्मन की उसके पति ने हत्या कर दी है। सूचना पर पहुँची पुलिस को मृतका के बेटे सुनील बर्मन ने बताया कि उसके पिता खजांची बर्मन व माँ शांति बाई एक मकान के एक कमरे में अलग रहते थे और वह अलग रहता है। बीती रात पिता शराब के नशे में घर पहुँचा और देर से खाना बनाने की बात को लेकर उनका माँ शांति बाई से झगड़ा हुआ था। इस बीच पिता ने डंडे से पीटकर माँ शांति बाई को घायल कर दिया। सुबह उसकी माँ घर की परछी में मृत अवस्था में पड़ी हुई थी। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए भेजा। महिला की मौत सिर व पसली में गंभीर चोट आने से होना बताई गई। उधर पुलिस ने मृतका के पुत्र के बयान दर्ज कर आरोपी पति की पतासाजी शुरू की। इस बीच आरोपी खजांची बर्मन के गाँव के बाहर एक खेत में छिपे होने की जानकारी लगी जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडा बरामद कर आरोपी खजांची बर्मन उम्र 60 वर्ष की विधिवत गिरफ्तारी की।
शराब को लेकर विवाद
पूछताछ में आरोपी के पुत्र व आस पड़ोस में रहने वालों ने बताया कि आरोपी खजांची मजदूरी करता था और वह अपनी पत्नी के साथ
बेटे से अलग रहता था। दोनों के बीच आये दिन शराब पीने की बात को लेकर विवाद होता था। बीती रात भी आरोपी नशेे की हालत में विवाद कर रहा था और उसने पत्नी की हत्या कर दी।
Created On :   21 May 2021 3:28 PM IST