कुल्हाड़ी मारकर युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार -साइकिल की चेन चढ़ाने के लिए बुलाया और गर्दन पर कर दिया वार

Murder of young man with ax, accused arrested - called to chain the chain and stabbed on the neck
कुल्हाड़ी मारकर युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार -साइकिल की चेन चढ़ाने के लिए बुलाया और गर्दन पर कर दिया वार
कुल्हाड़ी मारकर युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार -साइकिल की चेन चढ़ाने के लिए बुलाया और गर्दन पर कर दिया वार

 डिजिटल डेस्क सतना। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कुडिय़ा गांव से लगे बगीचे के पास एक व्यक्ति ने पुरानी रंजिश के चलते अपने ही गांव के युवक पर कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। इस सनसनीखेज वारदात के 6 घंटे बाद ही पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। टीआई एसएम उपाध्याय ने बताया कि नकटी निवासी मोनू सिंह पुत्र स्वर्गीय गुमान सिंह (32) सोमवार सुबह तकरीबन 9 बजे पड़ोसी गांव से प्लास्टिक डिब्बे में पानी भरकर बाइक से गांव लौट रहा था, इस दौरान जैसे ही कुडिय़ा से लगे पंडित बगीचे के पास पहुंचा तो पुलिया पर खड़े आरोपी सुशील सिंह पुत्र स्वर्गीय देशराज सिंह (40) ने उसे रोक लिया और साइकिल की चेन चढ़ाने में मदद के लिए कहा, तो मोनू बाइक खड़ी कर नीचे उतर गया और जैसे ही चेन चढ़ाने के लिए झुका तभी आरोपी ने उसकी गर्दन पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ दो वार कर दिए, जिससे युवक खून से लथपथ होकर गिर पड़ा। इसी समय मोनू का चचेरा भाई अमित सिंह पुत्र महातिम सिंह (25) अपने भतीजे को स्कूल छोडऩे के लिए जा रहा था जिसने घटना देखी तो कार रोककर बचाव के लिए दौड़ा, मगर तब तक आरोपी भाग चुका था। जमीन पर घायल हालत में पड़े मोनू को तुरंत कार से जिला अस्पताल ले आया, जहां आधे घंटे तक चले इलाज के बाद युवक ने दम तोड़ दिया। तब  पुलिस के द्वारा शव को मर्चुरी में ले जाकर पोस्टमार्टम करवाया गया।
खाम्हा खूझा से आरोपी को पकड़ा
दिन दहाड़े हुई वारदात से गांव में हड़कंप मच गया, खबर लगते ही मृतक का भाई अनिल और पत्नी अल्पना समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन अस्पताल पहुंच गए, वहीं पुलिस की एक टीम घटना स्थल के लिए तो दूसरे दस्ते को लेकर थाना प्रभारी अस्पताल के लिए रवाना हो गए। पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शी और ग्रामीणों से पूछताछ करने के बाद आरोपी की धरपकड़ के लिए प्रयास शुरू कर दिए। गांव समेत सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी के लिए अलग-अलग टीमों को दौड़ाया गया। लगभग 6 घंटे बाद दोपहर करीब 3 बजे खाम्हा खूझा में घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया गया। उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी और खून से सनी शर्ट भी जब्त की गई। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एएसआई रावेन्द्र मिश्रा, रवीन्द्र द्विवेदी, राजबहादुर सिंह, संतोष सिंह, प्रधान आरक्षक देवप्रकाश, आरक्षक शुभम सिंह, कमलाकर सिंह, विपिन शर्मा और लालदेव सिंह शामिल थे।
एक दिन पहले ही गुजरात से लौटा था आरोपी—-
ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कि आरोपी सुशील सिंह गुजरात के अहमदाबाद शहर में नौकरी कर रहा था और कई महीनों बाद रविवार शाम को गांव लौटा था। वह गांव में यह कहते हुए घूम रहा था कि मुझे 4 हत्याएं करनी हैं, मगर किसी को भी कारण नहीं बता रहा था। मृतक के साथ भी किसी बड़े झगड़े की बात सामने नहीं आई। पकड़े जाने के बाद पूछताछ में आरोपी व्यक्तिगत रंजिश की बात कह रहा था।
मृतक पर ही थी परिवार की जिम्मेदारी
सुशील के हाथों मारे गए मोनू के पिता काफी पहले ही गुजर गए थे, परिवार में मां, छोटा भाई अनिल, पत्नी अल्पना और सात वर्ष का बेटा डुग्गू उर्फ आयूष हैं। जिनके भरण पोषण की जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी। आर्थिक रूप से कमजोर युवक का गांव में लगभग सभी से अच्छे संबंध थे। इस घटना से ग्रामीणों में खासी नाराजगी है, तो वहीं परिवार के लोग सदमे की हालत में हैं।
 

Created On :   9 March 2021 5:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story