300 रुपए के लेनदेन पर की हत्या, पुलिस को गुमराह करने माँगी 15 लाख िफरौती

Murder on a transaction of 300 rupees, ransom demanded 15 lakhs to mislead the police
300 रुपए के लेनदेन पर की हत्या, पुलिस को गुमराह करने माँगी 15 लाख िफरौती
पकड़े गए आरोपी, फिरौती माँगने की बात कबूली 300 रुपए के लेनदेन पर की हत्या, पुलिस को गुमराह करने माँगी 15 लाख िफरौती

डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोसलपुर शंकर कॉलोनी में रहने वाले रेत व्यवसायी मलखान िसंह के इकलौते दिव्यांग बेटे राहुल सिंह के अपहरण, फिरौती और हत्या के मामले में 300 रुपए का मामूली विवाद सामने आया है। पुलिस ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से जिसे अपहरण और िफरौती के लिए हत्या का माना जा रहा था, उससे जुड़े तीन आरोपियों के पकड़े जाने के बाद यह खुलासा हुआ कि िववाद महज 300 रुपए की उधारी के लेनदेन का था। जिसमें मृतक और आरोपियों ने पहले साथ में शराब पी और इसी दौरान उनके बीच कहासुनी हुई, िजसको लेकर आरोपियों में से एक ने राहुल के मोबाइल से उसके िपता को फोन करके 15 लाख रुपए िफरौती माँगी और इसके बाद चाकू और रॉड से कई हमले करके उसे मौत के घाट उतार िदया। पकड़े जाने के बाद आरोपियों ने पुलिस और परिजनों को गुमराह करने के लिए फिरौती माँगने की बात कबूली है।
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के अनुसार 2 मार्च की रात करीब 11 बजे शंकर कॉलोनी गोसलपुर िनवासी मलखान िसंह ने सूचना दी थी िक अज्ञात लोगों ने उसके बेटे राहुल िसंह 25 वर्षीय का अपहरण करने के बाद 15 लाख की िफरौती माँगी है। श्री बहुगुणा ने बताया कि सूचना मिलते ही एएसपी ग्रामीण िशवेश िसंह बघेल, गोपाल खांडेल, सीएसपी गोहलपुर अखिलेश गौर, सीएसपी केंट भावना मरावी, एसडीओपी िसहोरा प्रभात शुक्ला के साथ अलग-अलग टीमों ने गंभीरता से जाँच शुरू कर दी थी। लेकिन न तो दोबारा फिरौती के लिए फोन आया, न ही राहुल का पता चला। 8 मार्च की रात धरमपुरा िनवासी प्रशांत कोरी ने बकरी चराने के बाद भटिया झिन्ना के पास एक खदान में नरकंकाल पड़े होने की सूचना दी थी। शव की पहचान राहुल उर्फ गोलू िसंह के रूप में की गई थी।
सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों तक पहुँची पुलिस
श्री बहुगुणा के अनुसार 2 मार्च से ही क्षेत्र के सभी सीसीटीवी कैमरों को खँगाला जा रहा था। जिसमें 2 मार्च की शाम राहुल शंकर कॉलोनी निवासी सुनील चौधरी, सुनील ितवारी एवं छोटेलाल उर्फ िवजय रजक के साथ बाजार के पास घूमता हुआ देखा गया था। पुलिस टीम तीनों पर लगातार नजर बनाए हुए थी। श्री बहुगुणा के अनुसार फुटेज में आरोपियों का मूवमेंट उस जगह पर िमल रहा था, जहाँ राहुल का शव िमला था। इसी आधार पर तीनों को दोबारा हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, िजसमें उन्होंने राहुल की हत्या करना कबूल कर लिया।
शराब पीने के बाद हुआ िववाद िफर की हत्या
एसपी श्री बहुगुणा के अनुसार आरोपी सुनील चौधरी, सुनील तिवारी व छोटेलाल उर्फ विजय रजक ने पूछताछ में बताया िक उनका राहुल से उधारी के 300 रुपए के लेनदेन को लेकर मनमुटाव चल रहा था। इसी बात को लेकर 2 मार्च की शाम 7 बजे वे लोग राहुल को शराब िपलाने के बहाने पहले आँगनबाड़ी केन्द्र ले गए और इसके बाद चारों ने शासकीय स्कूल के चबूतरे में दोबारा शराब पी। इसी दौरान पैसों के लेनदेन का िजक्र छेड़कर तीनों ने राहुल के मोबाइल से उसके िपता को फोन करके 15 लाख रुपए माँगे और उसका मोबाइल बंद कर दिया। तीनों राहुल को नशे की हालत में पकड़कर धरमपुरा भटिया झिन्ना नरवा के पास ले गए, जहाँ तीनों ने िमलकर रॉड व चाकू से उसे मौत के घाट उतार िदया। आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त चाकू व रॉड जब्त करके राहुल के मोबाइल की तलाश के लिए तीनों आरोपियों को िरमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

Created On :   10 March 2022 10:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story