बच्चे के साथ की गंदी बात इसलिए कर दी थी हत्या - रिटायर्ड फैक्ट्रीकर्मी की अंधी हत्या का खुलासा

बच्चे के साथ की गंदी बात इसलिए कर दी थी हत्या - रिटायर्ड फैक्ट्रीकर्मी की अंधी हत्या का खुलासा

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पुलिस ने यहां हुई एक अंधी हत्या का पर्दाफाश कर बताया कि पिछले दिनों रिटायर्ड कर्मचारी की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है । आरोपी संजू मेहतो उम्र 19 वर्ष निवासी बापू नगर रांझी है जिसने अपने बयान में बतााया हे कि मृतक उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य करता था , घटना के दिन भी उसने ऐंसा ही करने का प्रयास किया था और उसके न करने पर उसे थप्पड़ मार दिया था जिससे नाराज होकर उसने उसकी हत्या कर दी  । पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार थाना अधारताल में दिनॉक 12-7-21 की देर रात श्रीमति रश्मी नामदेव उम्र 30 वर्ष निवासी दीक्षितपुरा कोतवाली ने सूचना दी थी कि उसके बडे भाई रामदास कठेरिया उम्र 65 वर्ष का वेदांत शारदा कालेानी गार्डन के पास कंचनपुर अधारताल में स्वयं का मकान है  मकान के निचले हिस्से मे किरायेदार रहता है, उपरी हिस्से में वह भाई रामदास के साथ रहती है। भाई रामदास अविवाहित थे एवं जीसीएफ से जूनियर वर्क मैनेजर के पद से रिटायर्ड थे, वह अपने दो बेटों के साथ भाई रामदास के घर पर रहती है, प्रत्येक शनिवार को अपनी ससुराल दीक्षितपुरा पति के पास चली जाती थी तथा सोमवार की शाम तक वापस लौट आती थी, हमेशा की तरह शनिवार को अपने दोनों बेटो के साथ दीक्षितपुरा ससुराल पति के पास चली गयी थी एवं सोमवार की शाम लगभग 5-15 बजे अपने बच्चों के साथ भाई रामदास कठेरिया के घर वापस पहुंची, भाई रामदास बिस्तर पर लेटे थे, आवाज लगाने पर कोई हरकत नहीं हुई, हृदय में पंपिंग की लेकिन कोई हरकत न होने पर अपने पति एवं 108 एम्ब्यूलेंस मे सूचना दी पति के पहुंचने पर सूचना पर पहुंची 108 एम्ब्यूलेंस से भाई रामदास को लेकर शाम  6-45 बजे रांझी अस्पताल पहुंची जहॉ डॉक्टर ने चैक कर भाई रामदास कठेरिया को मृत घोषित कर दिया।  सूचना पर थाना प्रभारी अधारताल श्री शेैलेष मिश्रा तत्काल हमराह स्टाफ के पहुंचे ।  इस मामले की जांच कर रही टीम को विश्वसनीय मुखबिर से जानकारी प्राप्त हुई कि 3 युवक एक मोटर सायकिल मे दिनॉक 12-7-21 को दोपहर में शारदा कालोनी कंचनपुर में घूम रहे थे जो कालोनी के नहीं थे, यह जानकारी लगते ही आसपास के सीसीटीव्ही कैमरे के फुटेज खंगालते हुये मोटर सायकिल के नम्बर का पता करते हुये   मोटर सायकिल के  मालिक के बापू नगर स्थित घर पर दबिश दी गयी एवं पूछताछ की गयी तो ज्ञात हुआ कि उक्त मोटर सायकिल को 14 वर्षिय किशोर दोपहर मे लेकर पैट्रोल डालने के लिये निकला था, 14 वर्षिय किशोर से पूछताछ की गयी तो बताया कि पैट्रोल डालने जाते समय बापू नगर का संजू मेहतो अपने एक दोस्त के साथ मिला, जो बोला कि हम दोनों को वेदांत शारदा कालोनी कंचनपुर तक छोड दो, तो वह दोनों मोटर सायकिल मे बैठाकर एक घर के सामने ले गया, समय लगभग दोपहर 2-45 का रहा होगा, जहॉ संजू मेहतो अपने दोस्त के साथ उतरकर घर में जाने के लिये गेट के पास पहुंचा और मकान के निचले हिस्से में रहने वाले व्यक्ति से बोला कि अंकल ने बुलाया है, तो उस व्यक्ति ने कहा कि अंकल सो गये है, बाद मे आना तो कुछ दूर जाकर रूके और दुबारा संजू मेहतो अपने दोस्त के साथ चुपचाप गेट खोलकर उसकी मोटर सायकिल की चाबी लेकर यह कहते हुये कि रूको कुछ देर मे आते है, उपर चला गया, वह मोटर सायकिल लेकर 20-25 मीटर दूर गली में रूका रहा, लगभग 1 घंटे बाद संजू मेहतो अपने  देास्त के साथ लौटा तो हम तीनों रांझी वापस लौटे और अपने -अपने घरों को चले गये थे।
                   यह जानकारी लगते ही, सरगर्मी से तलाश कर संजू मेहतो उम्र 19 वर्ष निवासी बापू नगर रांझी को अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की गयी तो संजू महतो ने लोवर के नाड़े से  रामदास कठेरिया की गला घोंटकर हत्या करना स्वीकार करते हुये बताया कि वह 4 वर्ष पूर्व पनेहरा पैट्रोलपंप में कार एवं दुपहिया वाहन धोने का काम करता था, अंकल पनेहरा पैट्रोलपंप पैट्रोल डलवाने आते थे, तभी से जान पहचान हो गयी थी, अंकल के घर पर जब कोई नहीं होता था तो घर पर बुलाते थे एवं गलत काम (अप्राकृतिक कृत्य) कराते थे एवं पैसे भी देते थे , दिनॉक 12-7-21 को अंकल के बुलाने पर अपने गॉधी व्यायाम शाला निवासी  साढे सत्रह वर्षिय दोस्त के साथ अंकल के कमरे में पहुंचा तो अंकल हम दोनो को लेकर छत पर चले गये, छत पर कुछ देर बात करने के बाद नीचे कमरे मे आये, हम दोनों ने पानी पिया , पानी पीने के बाद उसका दोस्त कमरे के बाहर जाकर बेैठ गया, अंकल गलत काम  करने को कहने लगे, उसके मना करने पर अंकल थप्पड़ मारते हुये गला दबाने लगे, तो उसने गुस्से मे आकर अंकल को पलंग पर पटक दिया तथा पलंग पर पडे लोवर के नाडे से गला घोंट कर अंकल की हत्या कर दी एवं अंकल के दोनों मोबाईल की सिम निकालकर तोड़कर फेंक दी, तथा दोनों में मोबाईल लेकर कमरे से बाहर निकला और दोस्त को पूरी बात बताते हुये कीपैड मोबाईल दोस्त को दिया एवं टच स्क्रीन मोबाईल स्वयं रख लिया एवं  मकान के बाहर निकलकर  परिचित 14 वर्षिय लडके जिसके साथ मोटर सायकिल में आये थे के साथ दोनो मोटर सायकिल में बैठकर वापस रांझी पहुंचे और अपने अपने घरों को चले गये ।

Created On :   15 July 2021 7:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story