- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- शराब न देने पर कर दी थी हत्या, 3...
शराब न देने पर कर दी थी हत्या, 3 आरोपी धरे गये -राजासरई के जंगल में मिला था रामलल्लू बैगा का शव

डिजिटल डेस्क सिंगरौली (देवसर) । जियावन थाना क्षेत्र में 2 अगस्त को राजा सरई के जंगलों में रामलल्लू बैगा का शव मिला था। इस मामले की तफ्तीश में जुटी जियावन पुलिस ने मंगलवार को इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया। जियावन पुलिस ने हत्या के तीन आरोपियों मोहन लाल सिंह पिता शिवबरन सिंह गोड़ उम्र 41 वर्ष, कमलेश कुमार सिंह गोड़ पिता शिवबरन सिंह गोड़ उम्र 35 वर्ष और दादूलाल बैगा पिता लालजी बैगा उम्र 29 वर्ष को गिरफ्तार किया है। सभी निवासी जुड़वार थाना बरगवां के निवासी हैं। आरोपियों पर आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतक से मोहन लाल सिंह ने शराब मांगी थी। शराब न देने पर दोनों के बीच धक्का-मुक्की हुई थी। इसी धक्का-मुक्की में मृतक रामलल्लू बैगा गिर गया, जिससे उसे सिर में गंभीर चोट आ गई और उसकी मृत्यु हो गई। जिसके बाद आरोपी ने अपने भाई और पड़ोसी के साथ मिलकर मृतक की लाश को जंगल में फेंक दी थी।
भाई ने की थी पुलिस में शिकायत
घटना की जानकारी धर्मजीत बैगा पिता जयराम बैगा ने बरगवां थाने में सूचना दी थी कि उसका भाई 1 अगस्त को लालजी बैगा के घर जाने को कह कर निकला था, लेकिन वापस नहीं आया। दूसरे दिन राजा सरई के जंगल में एक शव बरामद हुआ था, जिसकी पहचान फरियादी के भाई के रूप में की गई थी। उसके सिर में दाहिनी तरफ खून लगा हुआ था। पुलिस ने तीनों आरोपियों पर आईपीसी की धारा 302, 201, 34 के तहत अपराध पाए जाने पर ग्राम जुड़वार से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी जियावन नेहरू सिंह खंडाते, उप निरीक्षक एसपी चतुर्वेदी व अन्य ने कार्रवाई कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है।
Created On :   12 Aug 2020 6:50 PM IST