- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मंत्री मुश्रीफ ने माना रद्द किया...
मंत्री मुश्रीफ ने माना रद्द किया 1500 करोड़ का ठेका- कंपनी से दामाद का कोई संबंध नहीं
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री हसन मुश्रीफ ने साफ किया कि ग्राम पंचायत समेत अन्य स्थानीय निकायों के टीडीसी और आयकर रिटर्न भरने के लिए जयोस्तुते मैनजमेंट प्राइवेट कंपनी को आवंटित 1500 करोड़ का ठेका रद्द कर दिया गया है। लेकिन इस कंपनी से मेरे दामाद मतीन मंगोली का कोई संबंध नहीं है। इसके पहले गुरुवार को भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने दावा किया था कि ‘जयोस्तुते कंपनी’ मुश्रीफ के दामाद मंगोली की है। ठेके आवंटन में 1500 करोड़ का घोटाला साबित हो गया है। सोमैया के आरोपों पर मुश्रीफ ने पलटवार करते हुए करते हुए कहा कि जयोस्तुते कंपनी को एक भी रुपए का भुगतान नहीं हुआ है तो 1500 करोड़ का घोटाला कैसे हो गया? मुश्रीफ ने कहा कि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) की मांग के अनुसार जारी टेंडर में जयोस्तुते प्राइवेट कंपनी को ठेका आवंटित हुआ था। लेकिन अब जिला परिषदों, पंचायत समितियों और ग्राम पंचायतों को खुद ही टीडीसी और आयकर रिटर्न भरने की जवाबदेही सौंपी गई है। इसलिए ग्रामीण विकास विभाग ने जयोस्तुते कंपनी को आवंटित ठेके को रद्द कर दिया है। मुश्रीफ ने कहा कि सोमैया के आरोप लगाने से पहले ही कंपनी का ठेका रद्द कर दिया गया था।
Created On :   22 Oct 2021 8:23 PM IST