मुश्रीफ ने हाईकोर्ट में लगाई अग्रिम जमानत अर्जी, होगी सुनवाई

Mushrif filed anticipatory bail application in the High Court, will be heard
मुश्रीफ ने हाईकोर्ट में लगाई अग्रिम जमानत अर्जी, होगी सुनवाई
हाई कोर्ट मुश्रीफ ने हाईकोर्ट में लगाई अग्रिम जमानत अर्जी, होगी सुनवाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा नेता व पूर्व मंत्री हसन मुश्रीफ ने अग्रिम जमानत के लिए बुधवार को बॉम्बे हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की। मुश्रीफ की याचिका पर गुरुवार को सुनवाई होगी। इससे पहले पीएमएलए कोर्ट में राकांपा नेता की जमानत याचिका खारिज हो चुकी है। वैसे, विशेष अदालत ने 14 अप्रैल तक मुश्रीफ को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत दी है। पूर्व मंत्री और उनके करीबियों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जांच कर रहा है। मुश्रीफ आरोपों को खारिज करते रहे हैं। उनका कहना है कि राजनीतिक कारणों से उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। 
 

Created On :   12 April 2023 9:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story