- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मुश्रीफ बोले - रेल मंत्री गोयल को...
मुश्रीफ बोले - रेल मंत्री गोयल को किसी गांव में खड़ा कर दो, पांच लोग भी पहचान नहीं पाएंगे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री हसन मुश्रीफ ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल की ओर से महाराष्ट्र में ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे किए गए हमले और राज्य सरकार को भ्रष्ट बताने को लेकर उनपर पलटवार किया है। मुश्रीफ ने कहा कि गोयल केंद्र की मोदी सरकार में लगातार दूसरी बार मंत्री बने हैं लेकिन ग्रामीण इलाकों के किसी गांव में उन्हें पांच लोग भी पहचान नहीं पाएंगे। रविवार को कोल्हापुर में पत्रकारों से बातचीत में मुश्रीफ ने कहा कि गोयल को किसी गांव में खड़ा कर दीजिए। गोयल को उनके नाम से यदि पांच लोग पहचान गए तो मैं कोई भी सजा भुगतने को तैयार हूं। मुश्रीफ ने कहा कि मुख्यमंत्री लगातार केंद्र सरकार के साथ तालमेल के साथ काम करने का प्रयास कर रहे हैं। गोयल ने मुख्यमंत्री की आलोचना करके महाराष्ट्र का अपमान किया है। मुश्रीफ ने कहा कि गोयल महाराष्ट्र के हैं और मुंबई के निवासी हैं। मैं महाराष्ट्र में 20 सालों से विधायक और मंत्री हूं। लेकिन मेरी उनसे कभी मुलाकात नहीं हुई है। गोयल महाराष्ट्र के होने के बावजूद वह किसी से संपर्क नहीं रखते हैं। मुश्रीफ ने कहा कि कोरोना के मरीजों के लिए परिजन ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता को लेकर परेशान हैं लेकिन भाजपा ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर राजनीति कर रही है। ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन पर केंद्र सरकार का नियंत्रण है। राज्य सरकार के प्रति लोगों में गुस्सा पैदा हो। इसलिए इस तरह की राजनीति की जा रही है। मुश्रीफ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री का फोन उठाने के लिए समय नहीं है। इससे पहले गोयल ने शनिवार को गोयल ने कहा कि महाराष्ट्र अकुशल और भ्रष्ट सरकार की समस्या का सामना कर रहा है। मुख्यमंत्री को मेरा राज्य, मेरी जिम्मेदारी की भावना के साथ अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए।
Created On :   18 April 2021 7:31 PM IST