राज ठाकरे के बयान का विरोध करने वाले मनसे शहर अध्यक्ष की छुट्टी, मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ी

Muslim activists quit the party after MNS city presidents leave, protesting against Raj Thackerays statement
राज ठाकरे के बयान का विरोध करने वाले मनसे शहर अध्यक्ष की छुट्टी, मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ी
बयान पर बवाल राज ठाकरे के बयान का विरोध करने वाले मनसे शहर अध्यक्ष की छुट्टी, मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के मस्जिदों पर लगे लाउड स्पीकर को हटाने की भूमिका का विरोध करने वाले नगरसेवक वसंत मोरे को पार्टी के पुणे शहर अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने पुणे शहर अध्यक्ष पद नगरसेवक साईनाथ बाबर की नियुक्ति की है। गुरुवार को राज ने अपने आवास शिवतीर्थ पर बाबर को नियुक्ति पत्र सौंपा। इस बीच मोरे के राकांपा में प्रवेश करने की अटकलें तेज हो गई हैं। राकांपा के पुणे शहर अध्यक्ष प्रशांत जगताप ने मोरे को पार्टी में शामिल होने का ऑफर भी दिया है। हालांकि मोरे ने दावा किया है कि वे मनसे नहीं छोड़ेंगे। 

पुणे में मोरे ने कहा कि मुझे राज का आदेश स्वीकार है। मैं मनसे को नहीं छोडूंगा। मोरे ने कहा कि मैं पुणे मनपा में 15 सालों से मनसे नगरसेवक हूं। मेरे वार्ड में मुस्लिम मतदाता हैं। जो मुझे वोट करते हैं। इसलिए मैंने राज के मस्जिदों पर से लाउड स्पीकर को हटाने की मांग को लेकर नाराजगी जताई थी। क्योंकि पार्टी की इस भूमिका के कारण मुझे पुणे मनपा का अगला चुनाव जीतने में मुश्किल हो सकती है। मैं पुणे शहर अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद भी अपनी भूमिका पर कायम हूं। इससे पहले राज ने गत शनिवार को गुढीपाडवा के मौके पर आयोजित मनसे की सभा में कहा था कि राज्य सरकार को मस्जिदों पर लगे लाउड स्पीकर को हटाना पड़ेगा। यदि सरकार ने उसको नहीं हटाया तो मनसे मस्जिदों के सामने लाउड स्पीकर लगाकर दोगुने आवाज में हनुमान चालीसा का पाठ करेगी। इस बीच पुणे में कई मुस्लिम मनसे कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ दी है। 


 

Created On :   7 April 2022 8:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story