- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- फ्रांस की घटना के विरोध में इस्लाम...
फ्रांस की घटना के विरोध में इस्लाम के कट्टरपंथियों का पुतला फूंकेगा मुस्लिम मंच
डिजिटल डेस्क, मुंबई। फ्रांस में धर्म के नाम पर हुई हिंसा की आलोचना करते हुए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने कहा कि इस्लाम को बदनाम करने वालों का विरोध किया जाना चाहिए। मंच की ऑनलाईन बैठक में फैसला लिया गया है कि देश में इस्लाम के नाम पर कट्टरपंथ को बढ़ावा देने वालों के पुतले जलाए जाएंगे। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद अफजल की अध्यक्षता में हुई बैठक में फ्रांस में एक शिक्षक की गर्दन काटने, हरिय़ाणा में धर्म न बदलने पर निकिता तोमर नामक युवती की हत्या और मथुरा के मंदिर में नमाज पढ़ने की घटनाओं की निंदा करते हुए प्रस्ताव पारित किया गया कि इस्लाम के नाम पर कट्टरपंथ को बढ़ावा देने वालों के पुतले फूंके जाएंगे। अफजल ने कहा कि हम देश की सभी सरकारों से मांग करते हैं कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाए और मुसलमानों से अपील करते हैं कि कट्टरपंथियों के बहकावे में न आकर हिंसा के खिलाफ आवाज बुलंद करें और इस्लाम के भाई-चारे, अमल सलामती का पैगाम पुरे समाज में फैलाए।
इस ऑनलाईन बैठक में मुहम्मद अफजल, डॉ शाहिद अख्तर, अबूबकर नकवी, एसके मुद्दिन, इरफान अली, अली इस्लाम अब्बास, सैय्यद रज़ा रजवी, रेशमा हुसैन, एडवोकेट शाहीन परवेज, एडवोकेटसिराज कुरैशी, मोहम्मद फैज खान,बिलाल-उर-रहमान, फारुक अहमद अहमद खान, मोहम्मद मजाहिर खान, डॉ। लतीफ मगदुम, डॉमाजिद अली तलकोटी, मौलाना इरफान, मौलाना सुहैब कासमी, फातिमा शब्बीर शाह, ठाकुर राजा रईस, एडवोकेट सुबुही खान, अली दारूवाला, डॉ आसिफ अली नारंगी, व डॉ। जावेद अंसारी व फारुख शेख आदि शामिल थे।
Created On :   5 Nov 2020 6:04 PM IST