सदन में बैनर लेकर पहुंचे आजमी, विपक्ष ने कहा - यह संभव नहीं 

Muslim reservation issue - Azmi reached the house with a banner, opposition said - it is not possible
सदन में बैनर लेकर पहुंचे आजमी, विपक्ष ने कहा - यह संभव नहीं 
गूंजा मुस्लिम आरक्षण का मुद्दा सदन में बैनर लेकर पहुंचे आजमी, विपक्ष ने कहा - यह संभव नहीं 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा में गुरूवार को मुस्लिम आरक्षण का मुद्दा एक बार फिर गूंजा। सपा विधायक अबू आजमी और रईस शेख 5 फीसदी मुस्लिम आरक्षण की मांग करते हुए विधानसभा में बैनर लेकर पहुंच गए। बैनर में 5 फीसदी आरक्षण देने का वादा करने वाले कांग्रेस और रांकापा से अपना वादा पूरा करने की बात भी लिखी हुई थी। आजमी ने कहा कि हाईकोर्ट ने शिक्षा में 5 फीसदी आरक्षण को मंजूरी दी थी। लोग हमसे आरक्षण को लेकर सवाल करते हैं। 

कांग्रेस के अमीन पटेल ने भी कहा कि मुस्लिम समाज को नौकरियों और शिक्षा में 5 फीसदी का आरक्षण दिया जाना चाहिए। राज्य के अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक ने परोक्ष रूप से स्वीकार किया कि मौजूदा स्थिति में मुस्लिम समाज को आरक्षण नहीं दिया जा सकता। मलिक ने कहा कि जब तक 50 फीसदी आरक्षण की सीमा को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार कानून नहीं बनाता तब तक 16 फीसदी मराठा और 5 फीसदी मुस्लिम आरक्षण को लागू नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि केंद्र को आरक्षण का अधिकार राज्यों को देना चाहिए। 

तोता मर गया राजा को कैसे बताएं-फडणवीस

विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य में मुस्लिमों को आरक्षण नहीं दिया जा सकता। धर्म के आधार पर आरक्षण का आंध्र प्रदेश सरकार का फैसला अदालत ने रद्द कर दिया था। उन्होंने कहा कि आरक्षण की 50 फीसदी की सीमा संविधान के बुनियादी ढांचे का हिस्सा है, उसे बदला नहीं जा सकता। मुस्लिम आरक्षण को लेकर उन्होंने सत्ता पक्ष के नेताओं पर निशाना साधा और कहा कि उन्हें पता है कि यह आरक्षण नहीं दिया जा सकता इसके बावजूद वे सच लोगों को नहीं बता पा रहे हैं। फडणवीस ने कहा कि ‘तोता मर गया, पर अब राजा को बात बताए कैसे’ इसलिए किसी कर्मचारी ने कहा कि उसकी गर्दन घूम गई, किसी ने कहा कि उसने खाना पीना छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों को जो 10 फीसदी आरक्षण दिया है उसका लाभ बड़ी संख्या में मुसलमान भी उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा धर्म के आधार पर आरक्षण के खिलाफ हैं। सुधीर मुनगंटीवार ने भी कहा कि मुस्लिम आरक्षण संभव नहीं है। 

 

Created On :   23 Dec 2021 8:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story