मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान - सायरन बजने के साथ हुई  शुरुआत , कोरोना को हराने का लिया संकल्प

My Mask My Security Campaign - Beginning with Siren Ringing, Resolve to Defeat Corona
मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान - सायरन बजने के साथ हुई  शुरुआत , कोरोना को हराने का लिया संकल्प
मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान - सायरन बजने के साथ हुई  शुरुआत , कोरोना को हराने का लिया संकल्प

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाव और बचाव के उपायों के प्रति जन जागरूकता पैदा करने मुख्यमन्त्री  शिवराज सिंह चौहान के आव्हान पर आज मंगलवार को जबलपुर जिले  में भी एक सप्ताह के मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान की शुरुआत हुई । अभियान के शहर के नागरिकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया ।  अभियान की शुरुआत सुबह 11 बजे सायरन बजाकर जबलपुर शहर के लगभग सभी प्रमुख चौराहों पर एक साथ की गई । कोरोना संकट के प्रति लोगों को संवेदनशील बनाने तथा मास्क एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग जैसे बचाव एवं रोकथाम के उपायों को अपनाने के लिये प्रेरित करने एक साथ बजाये गये सायरन की आवाज से पूरा शहर गूंज उठा । इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में आम नागरिक, रेडक्रॉस सोसायटी और स्वयंसेवी संगठनों के सदस्य, जनप्रतिनिध, जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम के अधिकारी शामिल हुये। इन सभी ने  "मेरा मास्क मेरी सुरक्षा" के स्लोगन के साथ मास्क लगाने का और कोरोना से अपनी एव दूसरों की सुरक्षा का संकल्प लिया । इस अवसर पर लोगों को जागरूक करने जनप्रतिनिधियों, प्रतिष्ठित नागरिकों, प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों ने मास्क पहनकर सेल्फी ली और  फेसबुक पर पोस्ट भी की । 
मास्क के साथ सेल्फी की पहली पोस्ट कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की कलेक्टर जबलपुर के फेसबुक पेज और सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफार्म पर पोस्ट की गई । मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान एक सप्ताह तक चलेगा और सप्ताह के प्रत्येक दिन सुबह 11 बजे एवं शाम 7 बजे दो मिनट तक सायरन बजाकर लोगों को मास्क लगाने, एक दूसरे से दो गज की दूरी रखने, बार-बार साबुन से हाथ धोने अथवा हाथों को सेनिटाइज करते रहने जैसे कोरोना से बचाव के उपायों को अपनाने का स्मरण कराया जायेगा । आज मंगलवार सुबह 11 बजे से शुरू हुये मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान के तहत लोगों को नि:शुल्क मास्क का वितरण किया जा रहा है तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करने दुकानों के सामने गोले भी बनाये जा रहे हैं ।
 

Created On :   23 March 2021 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story