विभिन्न मानक इस प्रकार हैं
विमानतल पर आने वाले यात्रियों की संख्या को लेकर कैटगरी बनाई जाती है। इसमें विमानतल पर यात्रियों को मिलने वाली सुविधा जिसमें यात्रियों की बैठने की व्यवस्था से लेकर पार्किंग, खाने-पीने की सुविधा, यात्रियों के बैगेज के लिए ट्राली की उपलब्धता, चैक इन एरिया में वेटिंग टाइम, विमानों के आने जाने की सटीक जानकारी, इंटरनेट और वाई-फाई की सुविधा, पहचान-पत्र और पासपोर्ट की जांच में लगने वाला समय, सुरक्षा, यात्रियों की मांग पर तत्पर्यता, विमानतल से लेकर शौचालयों की सफाई और यात्रियों का मार्गदर्शन जैसे कई सारे बिंदु रहते हैं। इनके नंबर के आधार पर नंबर दिए जाते हैं, जिसके आधार पर देशभर में रैंकिंग तय होती है। देशभर में कुल 449 विमानतल हैं, जिसमें एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया 126 विमानतलों को संभालता है और इसमें करीब 100 विमानतल पर नियमित रूप से कमर्शियल विमानों की आवाजाही होती है।