- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Nagpur metro station prime minister narendra modi will inaugurate
दैनिक भास्कर हिंदी: अधूरे स्टेशनों के बीच मेट्रो होगी शुरू, प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर शहर की माझी मेट्रो के रीच-3 का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों किया जानेवाला है। हालांकि अभी तक इस सेक्शन में केवल 4 स्टेशन का काम ही पूरा हो सका है जबकि 6 स्टेशन का काम पूरा होना बाकी है। ऐसे में इस रूट पर मेट्रो शुरू होने के बाद भी यात्रियों को पूरी सुविधा मिलना संभव नहीं है। याद रहे कि, गत वर्ष खापरी से बर्डी रूट शुरू किया गया था। हालंकि इस रूट के भी कुछ स्टेशन अभी-भी पूरे नहीं हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि माझी मेट्रो के रीच-3 अंतर्गत कुल 10 स्टेशन शामिल हैं। जिसमें लोकमान्य नगर, बंसी नगर, वासुदेव नगर, रचना रिंग रोड जंक्शन, सुभाष नगर, धरमपेठ कॉलेज, एलईडी चौक, शंकरनगर, इंस्टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग व झांसी रामी चौक शामिल है। इस रूट का शुभारंभ 7 सितंबर से किया जानेवाला है। सुभाषनगर स्टेशन से प्रधानमंत्री मेट्रो को हरी झंडी दिखाीवाले हैं। जिसके दूसरे दिन से ही यात्रियों को इसका टिकट मिलेगा। हालांकि यात्रियों को इस रूट का पूरा फायदा नहीं मिलनेवाला है क्योंकि केवल चार स्टेशन पर ही मेट्रो रुकने से एक छोर से बैठनेवाले यात्रियों को बीच में उतरना संभव नहीं होगा। ऐसे में लोकमान्य नगर से बर्डी के बीच उतरनेवाले यात्रियों को इसका अभी लाभ नहीं मिल सकेगा। एक छोर से दूसरे छोर तक जाने के लिए यात्री इसका लाभ ले सकेंगे।
भले ही मेट्रो का सफर ट्रैफिक से मुक्त रहेगा लेकिन एक छोर से दूसरी छोर तक पहुंचने में लगभग एक घंटा तक समय लग सकता है। क्योंकि गाड़ी की रफ्तार 30 किमी प्रति घंटे से भी कम रहेगी। वर्तमान स्थिति में खापरी से बर्डी के बीच चलनेवाली मेट्रो की रफ्तार भी लगभग इतनी ही है, जिससे इसे भी बर्डी से खापरी तक पहुंचने के लिए एक घंटे तक का समय लग जाता है।
राज्य सरकार की ओर से निर्धारित किराये के अनुसार रीच-3 अंतर्गत शुरू होनेवाले सेक्शन का किराया 34 रुपये बनता है। लेकिन रियायत देने से इस बीच का किराया काफी मामूली रहेगा। 11 किमी के इस सफर के लिए यात्रियों को मात्र 20 रुपये देने होंगे। वहीं लोकमान्य नगर से सुभाषनगर व सुभाषनगर से बर्डी के लिए 10 रुपये में काम चलेगा। इससे छात्रों से लेकर नौकरीपेशा लोगों को इसका फायदा मिल सकता है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: यवतमाल के कोठोडा को आदर्श गांव और नागपुर के गोधनी (उमरेड) को विभाग स्तरीय पुरस्कार
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में बढ़ा लड़कियों का दर, एक हजार लड़कों पर 968 लड़कियां
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर का मेंटल हॉस्पिटल बनेगा स्किल सेंटर, देंगे वोकेशनल ट्रेनिंग
दैनिक भास्कर हिंदी: चौरई और तोतलाडोह डैम हुआ लबालब , नागपुर को राहत
दैनिक भास्कर हिंदी: माचागोरा के छलकने से नागपुर को राहत, अब तक छोड़ा 295 एमसीएम पानी