कोरोना से निपटने नागपुर-पुणे को मिले 38 करोड़ 58 लाख 

Nagpur-Pune got 38 crores 58 lakhs to deal with Corona
कोरोना से निपटने नागपुर-पुणे को मिले 38 करोड़ 58 लाख 
बड़ी लड़ाई कोरोना से निपटने नागपुर-पुणे को मिले 38 करोड़ 58 लाख 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना से निपटने के लिए नागपुर और पुणे के विभागीय आयुक्त को 38 करोड़ 58 लाख रुपए निधि वितरित की गई है। राज्य आपदा मोचन कोष (एसडीआरफ) से यह निधि उपलब्ध कराई गई है। मंगलवार को राज्य सरकार की ओर से यह जानकारी दी गई।  इसके अनुसार नागपुर के विभागीय आयुक्त को गडचिरोली के लिए 8 करोड़ 61 लाख रुपए प्रदान किए गए हैं। पुणे के विभागीय आयुक्त को 29 करोड़ 96 लाख रुपए मुहैया कराए गए हैं। इसमें सोलापुर के लिए 10 करोड़, पुणे के लिए 9 करोड़ 44 लाख और सातारा के लिए 10 करोड़ 52 लाख रुपए दिए गए हैं। इसके पहले गडचिरोली, पुणे, सोलापुर और सातारा ने एसडीआरफ से निधि देने की मांग राज्य सरकार से की थी। जिसके बाद राज्य कार्यकारी समिति की मंजूरी से यह निधि उपलब्ध कराई गई है। 
 

Created On :   18 Jan 2022 6:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story