केबल के जाल से मुक्त होगा नागपुर, मनपा ने बनाई नीति, शीघ्र होगा अमल

Nagpur will be free from cable network, manpa formulated policy will soon implement
केबल के जाल से मुक्त होगा नागपुर, मनपा ने बनाई नीति, शीघ्र होगा अमल
केबल के जाल से मुक्त होगा नागपुर, मनपा ने बनाई नीति, शीघ्र होगा अमल

डिजिटल डेस्क,  नागपुर।  शहर में केबल का जाल बिछा हुआ है। बिजली के खंभों पर केबल लटकाए जाने से शहर विद्रुप हो गया है। इस जाल को हटाने के लिए नीति बनाने के लिए उप-महापाैर मनीषा कोठे की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। इस विषय पर चर्चा के लिए केबल ऑपरेटरों की बैठक लेकर सात दिन में लिखित सुझाव देने का आह्वान किया गया है। 
उप-महापौर ने कहा कि, बेतरतीब केबल बिछाए जाने से शहर विद्रुप हो गया है। अपना शहर स्वच्छ और सुंदर रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। केबल का जाल हटाने के लिए मनपा नीति निर्धारित कर रही है।

सभी केबल ऑपरेटरों से द केबल टेलिविजन नेटवर्क एक्ट 1995 का पालन कर सहयोग करने का आह्वान किया गया। उप-महापौर ने कहा कि, सात दिन बाद नीति निर्धारण किया जाएगा। बैठक में स्थापत्य व प्रकल्प समिति सभापति अभय गोटेकर, अग्निशमन व विद्युत समिति सभापति एड. संजय बालपांडे, परिवहन समिति सभापति नरेंद्र बोरकर, अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी, विद्युत विभाग के कार्यकारी अभियंता, ए.एस. मानकर, सहायक आयुक्त विजय हुमने, गणेश राठोड़, राजू भिवगड़े, सुभाष जयदेव, हरीश राऊत, स्नेहा करपे, किरण बगड़े तथा शहर के सभी केबल ऑपरेटर उपस्थित थे।

मनपा के स्वास्थ्य केंद्रों में हो रहा सुधार : जोशी 
मनपा द्वारा संचालित नागरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर सुधार टाटा ट्रस्ट के सहयोग से संभव हो पाया है। गरीबी रेखा के परिवारों के अलावा  मध्यम वर्ग के नागरिकों का मनपा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को लेकर भरोसा व आकर्षण बढ़ गया है। मनपा की ओर से सस्ते में बेहतर सुविधा उपलब्ध कराए जाने के सकारात्मक परिणाम मिलने का दावा मनपा में अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी ने किया।

नागपुर में "प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों मेें स्वास्थ्य सेवा का मजबूतीकरण" विषय पर आयोजित कार्यशाला में जोशी बोल रहे थे। मनपा व टाटा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में कार्यशाला का आयोजन िकया गया। उन्होंने कहा िक भविष्य में नागपुर को हेल्थ केअर हब की नजर से देखा जाएगा। मनपा द्वारा शहर में चलाए जा रहे 27 नागरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में टाटा ट्रस्ट के सहयोग से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई गई है। गुणवत्तापूर्ण सेवा मिलने से सेवा लेने वालों का अपने-आप आकर्षण बढ़ रहा है। प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन 150 से 200 मरीज सेवा का लाभ ले रहे हैं। एम्स के डॉ. प्रदीप देशमुख ने मनपा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध सेवा पर समाधान व्यक्त किया।

आपातकालीन सेवा और सुचारु बनाने का उन्होंने सुझाव दिया। टाटा ट्रस्ट के डॉ. टिकेश बिसने ने प्रस्तावना में कार्यशाला के आयोजन पर प्रकाश डाला। दिनभर चले चर्चा सत्र में विविध विषयों पर मंथन किया गया। स्वास्थ्य उपसंचालक डॉ. भावना सोनकुसले ने वर्तमान स्वास्थ्य सेवा, डॉ. एन. देवदासन ने प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा, टाटा ट्रस्ट के डॉ. अमर नवकर ने आदर्श नागरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रकल्प की जानकारी प्रस्तुत की। कार्यशाला में मनपा उपायुक्त राजेश मोहिते, एम्स के डॉ. प्रदीप देशमुख, डॉ. अमोल देशमुख, एचएसटीपी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजीव सदानंद, केंद्र सरकार के स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण मंत्रालय प्रतिनिधि रक्षिता खनिजो, मनपा सहायक स्वास्थ्य संचालक डॉ. िवजय जोशी आदि उपस्थित थे।

Created On :   22 Jan 2020 8:23 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story