- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Nagpur:hi tech cameras will install on the itwari railway station
दैनिक भास्कर हिंदी: वर्दी पर लगे कैमरे, इतवारी स्टेशन भी होगा हाईटेक कैमरे से लैस

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आरपीएफ की वर्दी पर कैमरे लगने के बाद अब जल्दी ही नागपुर की तरह इतवारी रेलवे स्टेशन पर भी हाईटेक कैमरे लगने वाले हैं। जिससे नागपुर की तरह यहां भी आरोपी आरपीएफ के पकड़ में आसानी से आ सकेंगे। ऐसे में स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ेगी वहीं यात्रियों को अपराधियों से राहत भी मिल सकेगी।
गौरतलब है कि इतवारी रेलवे स्टेशन से रोजाना बड़ी संख्या में पैसेंजर गाड़ियां चलती हैं। हाल ही में यहां से एक्सप्रेस गाड़ियां भी शुरू की गई है। समय दर समय प्लेटफार्म की संख्या बढ़ने के साथ यहां यात्रियों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। जिससे सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहना जरूरी है, लेकिन वर्तमान स्थिति में यहां लगे कैमरे आउटडेट रहने से आरपीएफ के कंट्रोल से बाहर है। जिससे कई बार घटनाएं होने के बाद भी आरपीएफ गुत्थी सुलझाने में सफल नहीं हो पाते हैं। ऐसे में त्योहारों के वक्त आरपीएफ ने ड्रोन का सहारा लिया था। भीड़ के दौरान ड्रोन को प्लेटफार्म पर उड़ाते हुए सुरक्षा का जायजा लिया जा रहा था।
ड्रोन का किराया बहुत ज्यादा रहने से हर बार ड्रोन की मदद लेना सुरक्षा व्यवस्था के लिए संभव नहीं था। ऐसे में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मुख्यालय में स्टेशन पर कैमरे लगाने का प्रस्ताव भेजा गया। शनिवार को नागपुर में आए बिलासपुर के वरिष्ठ मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने इस बात की जानकारी दी है, कि जल्द ही नागपुर स्टेशन पर लगे हाईटेक कैमरों जैसे कैमरों को इतवारी स्टेशन पर लगाया जाएगा ऐसे में आने वाले समय में इतवारी स्टेशन पर भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों पर थाने में ही बैठकर आरपीएफ नजर रखते हुए, मोबाइल, पर्स चोरों को ऑन द स्पॉट पकड़ सकेगी।
वर्दी पर लगाये कैमरे
आरपीएफ के सिपाहियों की वर्दी पर कैमरे लग गये हैं। कुल 25 कैमरे दपूम रेलवे नागपुर मंडल के मोतीबाग थाना अंतर्गत दिये गये हैं। यह कैमरे पेजर जैसे दिखते हैं, वही इसे वर्दी पर कंधो पर स्टार के पास लगाए जाते हैं। इसे सिपाही गश्त के दौरान लगाएगा। इसमें सिपाही जहां भी जाए सब कुछ रिकॉर्ड होगा। ऐसे में किसी घटना के तथ्य उजागर करने के लिए यह कैमरा कारगर साबित होगा। साथ ही उन यात्रियों के खिलाफ भी आरपीएफ को सबूत देने का काम करेगा, जिनका व्यवहार खुद खराब रहता है, और फिर सिपाहियों पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हैं। फिलहाल इसे नागपुर-दुर्ग के दरमियान गश्त लगानेवाले सिपाहियों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के वूमेन डेवलपमेंट सेल द्वारा 5वां वूमेन एक्सिलेंस अवार्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुश्री अनुभा श्रीवास्तव (आईएएस), कमिश्नर, हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट विभाग, मध्य प्रदेश , विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ रूबी खान, डायरेक्टर, डायरेक्टोरेट आफ हेल्थ सर्विसेज, सुश्री रवीशा मर्चेंट, प्रिंसिपल डिजाइनर, ट्रीवेरा डिजाइंस, बट ब्रहम प्रकाश पेठिया कुलपति आरएनटीयू उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, प्रो-चांसलर, आरएनटीयू एंड डायरेक्टर, आइसेक्ट ग्रुप आफ यूनिवर्सिटीज ने की।
इस अवसर पर सुश्री अनुभा श्रीवास्तव ने महिलाओं को अपनी बात रखने एवं निर्णय क्षमता को विकसित करने पर जोर दिया। महिलाओं को अपने व्यक्तिगत विकास की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर भी अपने विचार साझा किए। डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में महिलाओं का एक अहं रोल होता है। चाहे वो रोल हमारी मां के रूप में हो या फिर बहन या पत्नी के रूप में। हमें हर रूप में महिला का साथ मिलता है। लेकिन ऐसा काफी कम होता है जब हम इन्हें इनके कार्य के लिए सम्मानित करते हैं। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हमें यह अवसर देता है कि हम अपने जीवन की महिलाओं को उनके कार्यों और उनके रोल के लिए सम्मानित करें। इसी तारतम्य में आरएनटीयू पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड से इन्हें सम्मानित कर रहा है।
डॉ रूबी खान ने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं अपने स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखें इसकी जानकारी दी। वहीं सुश्री रवीशा मर्चेंट ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त रहने एवं किसी भी परिस्थिति पर हार ना मानना एवं परिवार और काम में संतुलन बनाए रखने के विषय में विस्तृत जानकारी दी। डॉ ब्रम्ह प्रकाश पेठिया ने देश की बढ़ती जीडीपी में महिलाओं का अहम योगदान माना। उन्होंने बताया कि जल थल एवं हवाई सीमा में भी विशेष योगदान महिलाएं दे रही हैं।
कार्यक्रम में रायसेन और भोपाल जिले की शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को वूमेन एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। साथ ही पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता महिलाओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ संगीता जौहरी, प्रति-कुलपति, आरएनटीयू ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं समन्वयन नर्सिंग एवं पैरामेडिकल विभाग की अधिष्ठाता एवं महिला विकास प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ मनीषा गुप्ता द्वारा किया गया। मंच का संचालन डॉ रुचि मिश्रा तिवारी ने किया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कोतवाली पुलिस की दरियादिली : गरीब की बेटी के लिए चंदे के पैसे से खरीदी नई साइकिल
दैनिक भास्कर हिंदी: स्टेशन पर नजर रखेंगे रॉकी और मैक्स, विस्फोटक व मादक सामग्री दिखते ही दबोच लेंगे स्निफर डॉग
दैनिक भास्कर हिंदी: जीवनदायिनी कन्हान नदी सूखी, अन्य जलाशय भी खाली, विदर्भ के 544 गांवों में जल स्तर घटा