नाईक बोले - शिंदे गुट में शामिल होने के लिए मुझ पर डाला जा रहा दबाव

Naik said - Pressure is being put on me to join the Shinde group
नाईक बोले - शिंदे गुट में शामिल होने के लिए मुझ पर डाला जा रहा दबाव
ठाकरे गुट के विधायक का दावा नाईक बोले - शिंदे गुट में शामिल होने के लिए मुझ पर डाला जा रहा दबाव

डिजिटल डेस्क, मुंबई. शिवसेना (उद्धव गुट) के विधायक वैभव नाईक ने कहा कि मुझ पर शिवसेना (शिंदे गुट) और भाजपा में शामिल होने को लेकरकाफी दबाव डाला जा रहा है लेकिन मैं शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ बना रहूंगा। रविवार को नाईक ने शिवसेना के सिंधुदुर्ग जिला प्रमुख पद से हटाए जाने को लेकर स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने कहा कि मैं 15 सालों से शिवसेना का सिंधुदुर्ग जिला प्रमुख था।शायद पार्टी नेतृत्व ने नए चेहरे को मौका देने के लिए मुझे जिला प्रमुख पद से हटाया होगा।लेकिन मैं शिवसेना नहीं छोड़ूगा। 

इस बीच नाईक ने दावा किया कि अगले दो महीने के भीतरकेंद्रीय मंत्री नारायण राणे को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ेगा।क्योंकि भाजपा को अब राणे की राजनीतिक रूप से जरूरत खत्म हो गई है। इसलिए भाजपा ने अपनी अलग से ताकत दिखाने के लिएराज्य के सार्वजनिक निर्माण कार्य मंत्री रवींद्र चव्हाण के नेतृत्व में कोंकण में सभा का आयोजन किया था। उल्लेखनीय है किसिंधुदुर्ग के विधायक नाईक को एसीबी नोटिस दे चुकी है। नाईक ने 2014 के विधानसभा चुनाव में नारायण राणे को हराया था। 

 

Created On :   12 March 2023 3:12 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story