चंचल हथिनी के पैर में चुभी कील, ग्राउंड में ही मिला उपचार

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
हथिनी को एक-दो दिन आराम कराने की सलाह महावत को दी गई चंचल हथिनी के पैर में चुभी कील, ग्राउंड में ही मिला उपचार

डिजिटल डेस्क जबलपुर। सदर काली मंदिर के समीप शुक्रवार को चंचल नाम की हथिनी को उसका महावत सड़क पर घुमा रहा था। हथिनी लंगड़ा कर चल रही थी, वजह उसके पैर में तकलीफ होना थी। इसकी सूचना जब हिन्दू धर्मसेना के पदाधिकारियों तक पहुँची तो उन्होंने तुरंत हथिनी के महावत से संपर्क कर उसे सदर स्थित ग्राउंड बुलाया। डॉक्टर्स ने उसे ग्राउंड में ही उपचार उपलब्ध कराया।
इसके साथ ही वन विभाग व वेटरनरी कॉलेज के डॉक्टरों को भी सूचना दी गई। हिन्दू धर्मसेना के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने बताया कि हथिनी को उसका महावत चित्रकूट से यहाँ लाया है। इलाज के दौरान पता चला कि हथिनी के पैर में लोहे की कील चुभी हुई है। निकालने पर कील की लंबाई तकरीबन 4 इंच पाई गई। हथिनी को फिलहाल एक-दो दिन आराम कराने की सलाह महावत को दी गई है। इस दौरान नीरज राजपूत, श्रीमती स्नेहा सिंह, वंश सराफ, अविनाश सुखदान और वन विभाग से रत्नेश आठ्या, गुलाब सिंह परिहार, श्रीराम गुप्ता व राजेंद्र ठाकुर मौजूद रहे।

 

Created On :   10 Dec 2021 11:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story