ओबीसी वित्त और विकास महामंडल को संत गाडगे बाबा का नाम

Name of Sant Gadge Baba to OBC Finance and Development Corporation
ओबीसी वित्त और विकास महामंडल को संत गाडगे बाबा का नाम
प्रस्ताव पेश ओबीसी वित्त और विकास महामंडल को संत गाडगे बाबा का नाम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त और विकास महामंडल को संत गाडगेबाबा का नाम देने के लिए राज्य सरकार के पास प्रस्ताव पेश किया गया है। शुक्रवार को प्रदेश के अन्य पिछड़ा बहुजन कल्याण मंत्री विजय वडेट्टीवार ने यह जानकारी दी। वडेट्टीवार ने कहा कि राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग के दुर्बल समूहों को स्वयंरोजगार के जरिए आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए इस महामंडल की स्थापना की गई है। महामंडल की ओर से पात्र व्यक्तियों को अल्प ब्याज दर में कर्ज उपलब्ध कराया जाता है। वडेट्टीवार ने कहा कि समाज को स्वच्छता और शिक्षा के क्षेत्र में संत गाडगेबाबा का योगदान याद रहे इसके लिए महामंडल के नाम विस्तार का प्रस्ताव दिया गया था। इसके अनुसार महामंडल की 15 मार्च 2022 की निदेशक मंडल की बैठक में संत गाडगेबाबा का नाम देने के लिए मान्यता दी गई है। इसके बाद इस प्रस्ताव को राज्य सरकार के पास अंतिम मंजूरी के लिए भेजा गया है। 

 

Created On :   8 April 2022 9:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story