रानीबाग में पैदा हुए पेंग्विन के तीन बच्चों का हुआ नामकरण 

Naming of three children of penguins born in Ranibagh
रानीबाग में पैदा हुए पेंग्विन के तीन बच्चों का हुआ नामकरण 
उत्साह रानीबाग में पैदा हुए पेंग्विन के तीन बच्चों का हुआ नामकरण 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। 160 साल पुराने वीरमाता जीजाबाई भोसले उद्यान (रानीबाग) में पिछले सात महीनों में पैदा हुए तीन हम्बोल्ट पेंग्विन का नामकरण किया गया है। चिड़ियाघर के एक अधिकारी ने कहा कि शनिवार को अपनी 160 वीं वर्षगांठ मना रहे इस चिड़ियाघर में अप्रैल के बाद से दो नर और एक मादा पेंग्विन का जन्म हुआ है। नए चूजों के आगमन के साथ चिड़ियाघर में पेंग्विन की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। दो और 26 अप्रैल को पैदा हुए नर चूजों को क्रमशः फ्लैश और बिंगो नाम दिया गया है जबकि नौ अगस्त को पैदा हुई मादा चूजे का नाम एलेक्सा रखा गया है। इसके पहले वर्ष 2016 में भायखला चिड़ियाघर में चिली और पेरू से हमबोल्ट पेंग्विन के आठ बच्चे लाए गए थे। इनमें तीन नर और पांच मादा थे। भारत के किसी चिड़ियाघर में पहली बार पेंग्विन के बच्चे लाए गए थे। 

Created On :   19 Nov 2022 9:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story