केमिकलयुक्त मसालों और घटिया तेल से बनाया जा रहा था नमकीन

फैक्ट्री हुई सील, संचालक-उपसंचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज केमिकलयुक्त मसालों और घटिया तेल से बनाया जा रहा था नमकीन

डिजिटल डेस्क जबलपुर।  बरगी थाना क्षेत्र के ग्राम बरबटी स्थित न्यू भारत नमकीन फैक्ट्री में क्राइम ब्रांच और खाद्य िवभाग की टीम ने बुधवार को संयुक्त रूप से छापा मारा। जाँच दल को मौके पर केमिकलयुक्त मसाले और घटिया तेल से बनाया गया नमकीन िमला। इसके अलावा कई ऐसी पदार्थ भी जब्त किए गए जो मानव जीवन और सेहत पर संकट उत्पन्न कर सकते हैं। कार्रवाई के बाद पुलिस ने फैक्ट्री सील करते हुए उसके संचालक और उपसंचालक के िखलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है।
बरगी थाना प्रभारी रीतेश पांडे ने बताया िक एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के िनर्देश पर िमलावटखोरों के िखलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जानकारियाँ जुटाई जा रहीं थीं। श्री पांडे के अनुसार क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना िमली थी िक ग्राम बरबटी स्थित न्यू भारत नमकीन फैक्ट्री में घटिया खाद्य सामग्री से नमकीन तैयार किया जा रहा है। इसलिए क्राइम टीम के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज श्रीवास्तव के साथ उनकी संयुक्त टीम ने मिलकर बुधवार की दोपहर फैक्ट्री में दबिश दी। जहाँ फैक्ट्री संचालक मथुरा िवहार कॉलोनी िवजय नगर िनवासी अमित सिंह और उपसंचालक ग्राम सोहण बरगी िनवासी बबलू मंसूरी मिले।
एक्सपायर्ड मसाले और अमानक चीजें जब्त
श्री पांडे के अनुसार फैक्ट्री में चावल-आटा, आरारोट, पापड़ खार, गोल्ड स्टार साइट्रिक एसिड (जिसमें स्पष्ट रूप से केवल औद्योगिक उपयोग के लिए एवं नॉन-एडिबल लेख है तथा निर्माण तिथि अंकित नहीं है) ड्राई मिक्स मसाला पाउडर ब्रांड धारा चिली टोमेटो जिसमें निर्माण तिथि अंकित नहीं थी। इसके अलावा खुले रूप में घटिया स्तर के मसाले हल्दी, सफेद मिर्च और धनिया पाउडर जिनमें कोई निर्माण तिथि एवं बेस्ट बिफोर डेट अंकित नहीं थी, और वो एक्सपायर्ड हो चुके थे। इतना ही नहीं कई बार उपयोग किए गए तेल से बनाए गए िवभिन्न प्रकार के नमकीन जिनमें शासन द्वारा जारी निर्देशों का कोई लेख नहीं था। लेकिन उसे अमित और बबलू द्वारा आसपास के दुकानदारों को अच्छी क्वालिटी का नमकीन बताकर बेचा जा रहा था। निरीक्षण के बाद सभी चीजों के सैम्पल जब्त किए गए, िजन्हें राज्य खाद्य परीक्षा प्रयोगशाला भोपाल भेजा जाएगा। श्री पांडे के अनुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज श्रीवास्तव के प्रतिवेदन पर अमित िसंह और बबलू मंसूरी के िखलाफ धारा 420, 269, 272, 273 का प्रकरण दर्ज कर दोनों से पूछताछ की जा रही है।

Created On :   6 April 2022 11:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story