नाना पटोले बोले - गोंदिया में एनसीपी ने कांग्रेस के पीठ में छुरा मारा

Nana Patole said - NCP stabbed Congress in the back in Gondia
नाना पटोले बोले - गोंदिया में एनसीपी ने कांग्रेस के पीठ में छुरा मारा
दरार नाना पटोले बोले - गोंदिया में एनसीपी ने कांग्रेस के पीठ में छुरा मारा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। गोंदिया जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को हुए चुनाव में भाजपा से गठबंधन करने वाली राकांपा पर प्रदेश कांग्रेस नाना पटोले ने पीठ में छुरा भोंकने का गंभीर आरोप लगाया है। इसके जवाब में राकांपा ने भी पटोले पर पलटवार किया है। बुधवार को पटोले ने कहा कि राकांपा ने गोंदिया जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के चुनाव में सीधे भाजपा से गठबंधन करके कांग्रेस के पीठ में छुरा भोंकने का काम किया है। मैं राकांपा की शिकायत कांग्रेस की चिंतन बैठक में पार्टी आलाकमान से करूंगा। इसके बाद कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व इस मामले में अंतिम फैसला करेगा। पटोले ने कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ महाविकास आघाड़ी का घटक दल होने के बावजूद राकांपा ने सहयोगी कांग्रेस के साथ विश्वासघात किया है। कांग्रेस भी राकांपा से हिसाब चुकता करेगी। पटोले ने कहा कि भाजपा से गठबंधन करने से राकांपा को जिला परिषद का उपाध्यक्ष पद मिल गया है। लेकिन मैंने चुनाव से पहले गोंदिया में कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए राकांपा के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल और प्रदेश राकांपा के अध्यक्ष तथा राज्य के जलसंसाधन मंत्री जयंत पाटील से कई बार चर्चा की थी। लेकिन राकांपा ने कांग्रेस को आखिर क्षण तक लटकाए रखा।

पटोले ने कहा कि यदि राकांपा को भाजपा के साथ गठबंधन करना है तो उसे स्पष्ट कर देना चाहिए। उसमें कांग्रेस को कोई आपत्ति नहीं होगी। लेकिन साथ में रहकर कांग्रेस के पीठ में छुरा भोंकने उचित नहीं है। पटोले ने कहा कि महाविकास आघाड़ी के गठन के बाद राकांपा जिस तरीके से सरकार में और सरकार के बाहर कांग्रेस से बर्ताव कर रही है वह दोस्ती की दृष्टिकोण से उचित नहीं है। राकांपा को दोस्ती करनी है तो ईमानदारी से करनी चाहिए। अगर दुश्मनी करनी है तो आमने- सामने आकर करनी चाहिए। एक साथ गठबंधन में रहकर उचित नहीं है। पटोले ने कहा कि राकांपा की भूमिका से लगता है कि कांग्रेस उसकी सियासी दुश्मन है। पटोले ने कहा कि राकांपा इसके पहले भिंवडी मनपा में कांग्रेस के 19 नगरसेवकों को तोड़ लिया था। उल्लेखनीय है कि 10 मई को गोंदिया जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का चुनाव हुआ था। जिसमें अध्यक्ष पद पर भाजपा और उपाध्यक्ष पद पर राकांपा ने कब्जा जमाया है। 

पटोले को मर्यादा में रहकर बोलना चाहिए-पाटील 

पटोले के आरोपों पर राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष तथा राज्य के जलसंसाधन मंत्री जयंत पाटील ने पलटवार किया है। पाटील ने कहा कि पटोले का पीठ में छुरा भोंकने का आरोप उचित नहीं है। पटोले को मर्यादा में रहकर बोलना चाहिए। उनके जैसे जिम्मेदार नेता को इस तरह की टिप्पणी करने से बचान चाहिए। पाटील ने कहा कि पटोले ने मुझसे दो से तीन बार गठबंधन के लिए चर्चा की थी। लेकिन गोंदिया के राकांपा के स्थानीय नेताओं की कांग्रेस से कटु मतभेद हैं। इसलिए काफी कोशिश के बावजूद दोनों दलों के बीच गठबंधन संभव नहीं हो सका। पाटील ने कहा कि राकांपा के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल के विदेश में होने के कारण उनसे संपर्क नहीं हो पाया है। मैं उनसे चर्चा करूंगा कि आखिर किस परिस्थिति में यह फैसला लिया गया है। पाटील ने कहा कि गोंदिया में राकांपा के स्थानीय नेताओं ने जो किया उसका हम समर्थन नहीं कर सकते। राकांपा की कोशिश महाविकास आघाडी में विघ्न पैदा करना नहीं है। राकांपा की कोशिश प्रदेश भर में महाविकास आघाड़ी एकजुट रखने की है। पाटील ने दावा किया कि प्रदेश में भाजपा के विरोध में सबसे ज्यादा ताकत से राकांपा ही लड़ रही है। 

 

Created On :   11 May 2022 9:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story