- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पाटील और फडणवीस पर नाना का तंज :...
पाटील और फडणवीस पर नाना का तंज : मुझे पप्पू कहा - लेकिन मैं इन्हें चंपा और तरबूज नहीं कहूंगा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील की ओर से पप्पू वाले बयान पर पलटवार किया है। रविवार को पटोले ने कहा कि पाटील ने मुझे पप्पू कहा है, लेकिन मैं भाजपा नेताओं को चंपा और तरबूज नहीं कहूंगा। पटोले का यह कटाक्ष चंद्रकांत पाटील और विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस पर था। पत्रकारों से बातचीत में पटोले ने कहा कि मैं भाजपा नेताओं को कभी चंपा और तरबूज नहीं कहता हूं। क्योंकि यह हमारी संस्कृतिक नहीं है। किसी का मजाक उड़ाकर कोई बड़ा नहीं बनता है। पटोले ने कहा कि केंद्र सरकार के जरिए राज्य की महाविकास आघाड़ी की सरकार गिराने का प्रयास विफल होने से भाजपा नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है।
पाटील इस तरह की बयानबाजी कर पाप छिपा नहीं सकते। उन्हें केंद्र सरकार के जरिए मराठा और ओबीसी के राजनीतिक आरक्षण बहाली का प्रयास करना चाहिए। पटोले ने कहा कि पाटील ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से केंद्रीय परिवहन मंत्री नितीन गडकरी के चीनी कारखानों की जांच मांग प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से करके उनका मुंह बंद करने का प्रयास किया है। लेकिन वे हमारा मुंह बंद नहीं कर सकते हैं। इससे पहले शनिवार को पुणे में पाटील ने कहा था कि पटोले महाराष्ट्र के पप्पू हैं। दिल्ली में एक पप्पू हैं और महाराष्ट्र के पप्पू पटोले हैं।
Created On :   11 July 2021 7:24 PM IST