- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- औरंगाबाद
- /
- औरंगाबाद के 22 वें महापौर बने...
औरंगाबाद के 22 वें महापौर बने घोड़ेले, एमआईएम के प्रत्याशी को हराया
डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। महापौर और उप महापौर के चुनाव में शिवसेना के नगरसेवक नंदकुमार घोड़ेले को औरंगाबाद महानगर पालिका का महापौर चुन लिया गया है। वह यहां के 22वें महापौर बने। बीजेपी नगरसेवक विजय औताड़े को उप महापौर बनाया गया है। 25 सदस्यों वाली प्रमुख विपक्षी पार्टी एमआईएम के उम्मीदवार से घोड़ेले 52 वोटों के अंतर से विजयी रहे।
114 सदस्यों वाली महानगर पालिका में 29 अक्टूबर रविवार को महापौर व उप महापौर पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला हुआ। हाथ उठाकर किए गए वोटदान में शिवसेना-बीजेपी गठबंधन के उम्मीदवार घोड़ेले को 77 वोट मिले जबकि प्रमुख विपक्षी पार्टी एमआईएम के उम्मीदवार अब्दुल रहीम नाईकवाड़ी को 25 वोट मिले। 11 सदस्यों वाली कांग्रेस 11 वोट लेकर तीसरे नंबर पर रही। उप महापौर चुनाव में शिवसेना-बीजेपी गठबंधन के उम्मीदवार विजय औताड़े को भी 77 वोट मिले जबकि एमआईएम की उम्मीदवार संगीता वाघुले को 25 और कांग्रेस उम्मीदवार अफसर खान को राष्ट्रवादी के एक नगरसेवक के समर्थन के साथ कुल 12 वोट मिले। विशेष कि इस चुनाव में राष्ट्रवादी के दो नगरसेवकों का वोट युती उम्मीदवारों को गया। इनके अलावा बहुजन समाज पार्टी के पांच, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(डेमोक्रेटिक) के दो और निर्दलीय के सभी 17 नगरसेवकों ने युती उम्मीदवारों को वोट किया। राष्ट्रवादी की नगरसेविका मुल्ला सलीमा बेगम चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के बाद पहुंचने के कारण वह महापौर के चुनाव में वोटदान नहीं कर सकीं। उल्लेखनीय है कि मनपा में शिवसेना के 28 तो बीजेपी के कुल 23 नगरसेवक हैं।
17 निर्दलीय और 2 एनसीपी नगरसेवकों ने
114 सदस्यों वाली मनपा में निर्दलीय 17, बहुजन समाज पार्टी के 5, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के 2 और राष्ट्रवादी कांग्रेस के 2 नगरसेवकों ने महापौर और उप महापौर के चुनाव में शिवसेना-बीजेपी उम्मीदवार नंदकुमार घोड़ेले और विजय औताड़े को वोट कर रिकार्ड 52 वोटों से रिकार्ड जीत दिलाई है। महापौर के लिए घोड़ेले और उप महापौर के लिए औताड़े को 77-77 वोट मिले जबकि प्रमुख विपक्षी पार्टी एमआईएम के दोनों पदों के उम्मीदवारों को 25-25 वोट मिले।
पति-पत्नी बने महापौर
मनपा के इतिहास में यह पहला अवसर है जब पति और पत्नी दोनों को महापौर का अभिमान प्राप्त हुआ है। नंदकुमार घोड़े की पत्नी अनिता घोड़ेले वर्ष 2010-12 में महापौर बनी थीं। महानगर पालिका बनने के बाद पहला चुनाव 1988 में हुआ। उसके बाद से अबतक 21महापौर बन चुके थे। आज 22 वें महापौर के रूप में घोड़ेले बने।
Created On :   29 Oct 2017 11:25 PM IST