नांदेड-जम्मूतवी ट्रेन को शेगांव में मिला स्टाॅपेज

Nanded-Jammu Tawi train got stoppage in Shegaon
नांदेड-जम्मूतवी ट्रेन को शेगांव में मिला स्टाॅपेज
उत्साह नांदेड-जम्मूतवी ट्रेन को शेगांव में मिला स्टाॅपेज

डिजिटल डेस्क, शेगांव | हुजूर साहब नांदेड से जम्मू तवी हमसफर सुपरफास्ट एक्स्प्रेस का स्टॉपेज मिला है। जिसके बाद यहां यात्रियों को धूमधाम से स्वागत किया गया। शेगांव से जम्मू यह सुफरफास्ट ट्रेन, सीधे माता रानी वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जानेवाले यात्रियों के लिए अब सुविधा बन गई है। यह ट्रेन शुक्रवार से शेगांव रेलवे स्थानक पर रूकना शुरू हुई है। जिले के श्री वैष्णोदेवी को जानेवाले यात्रियों में खुशी का महौल नजर आ रहा है। विदर्भ की पंढरी के तौर पर पहचाने जानेवाले शेगांव यहां मध्यरेलवे के अ दर्जा का स्थानक होकर हजारो भक्त यहां आते है। इस स्थानक पर कई सुफर फास्ट ट्रेन को स्टाॅपेज है, उसी तरह इन सप्ताह में दिल्ली समेत जम्मू एवं अमृतसर को जाने वाले दो सुफर फास्ट ट्रेन को स्टाॅपेज मिला है। रेलवे सल्लागार समिति की ओर से एवं यात्री संगठन की ओर से इन सभी तीन ट्रेन के चालक एवं यात्रियों का स्वागत किया गया। इस  अवसर पर शेगांव रेलवे स्थानक के प्रबंधक तथा रेलवे यात्री सल्लागार  संगठन के सदस्य उपस्थित थे।
 

Created On :   3 April 2023 6:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story