- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- नारायण राणे का आरोप - मुझे मारने के...
नारायण राणे का आरोप - मुझे मारने के लिए उद्धव ठाकरे ने दी थी सुपारी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने दावा किया है कि साल 2005 में उन्हें मारने के लिए शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सुपारी दी थी। राणे ने कहा कि मैंने शिवसेना छोड़ दिया था। जिसके बाद उद्धव ने मुझे मारने के लिए अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील और छोटा राजन को सुपारी दी थी। लेकिन उनकी सुपारी काम नहीं आई। मैं आज भी जिंदा हूं। शुक्रवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में राणे ने कहा कि उद्धव नहीं चाहते थे कि मैं मुख्यमंत्री बनूं। इसके लिए वे कई बाबाओं से मिले थे। वे बाबा से कहते थे कि ऐसा कुछ करिए कि राणे मुख्यमंत्री न बन पाए। राणे ने दावा किया कि दिशा सालियान मौत मामले में शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे शामिल हैं। उन्होंने कहा कि दिशा सालियान मौत मामले और अभिनेता सुशांत सिंह मौत मामले के आरोपी जेल जाएंगे। मैं उनकी मस्ती उतार दूंगा। राणे ने कहा कि गौरी भिडे ने बाम्बे होईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की है। कोरोना काल में सभी उद्योग बंद हो गए थे, लेकिन शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ ने दो सालों में 42 करोड़ रुपए का व्यापार किया। जिसमें 11.50 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। इस मामले की जांच आयकर विभाग कर रहा है।
उद्धव को जाना होगा जेल
राणे ने कहा कि उद्धव को हम छोड़ेंगे नहीं। उन्हें जेल जाना पड़ेगा। राणे ने कहा कि यदि उद्धव भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ बोलना बंद नहीं करेंगे तो उनकी रैली नहीं होने देंगे। राणे के आरोपों के जवाब में शिवसेना की प्रवक्ता किशोरी पेडणेकर ने कहा कि राणे को भोंकने के लिए रखा गया है। हम उनके आरोपों का कोई जवाब नहीं देंगे।
Created On :   8 Oct 2022 5:31 PM IST