- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- नारायण रेकी सत्संग परिवार का भवन,...
नारायण रेकी सत्संग परिवार का भवन, हुआ उद्घाटन
By - Bhaskar Hindi |14 Sept 2022 3:39 PM IST
मुंबई नारायण रेकी सत्संग परिवार का भवन, हुआ उद्घाटन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पश्चिमी उपनगर गोरेगांव स्थित टोपीवाला सेंटर में नारायण रेकी सत्संग परिवार के नारायण भवन का उदघाटन श्रीमती राजेश्वरी मोदी (राज दीदी) के हाथों संपन्न हुआ। इस मौके पर श्रीमति मोदी ने कहा कि नारायण रेकी सत्संग परिवार देने में विश्वास करता है और उनका मिशन है, हर व्यक्ति तन, मन, धन, संबंधों से स्वस्थ हो। हर घर में सुख, शांति, समृद्धि हो। देश के साथ-साथ विश्व बदल रहा है। इस मौके पर सांसद गोपाल शेट्टी, विधायत विद्या ठाकुर ठाकुर, सुरेश भगेरिया, डॉ अनिल काशी मुरारका, जगदीश गुप्ता, राजेंद्र तुलसियान, मनमोहन गोयनका, सुरेश सरावगी आदि मौजूद थे।
Created On :   14 Sept 2022 9:08 PM IST
Next Story