- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- चार दिन नहीं चलेगी नर्मदा...
चार दिन नहीं चलेगी नर्मदा एक्सप्रेस, संतरागाछी भी रद्द
डिजिटल डेस्क जबलपुर । बिलासपुर से आकर जबलपुर से भोपाल होकर इंदौर जाने वाली नर्मदा एक्सप्रेस गाड़ी 21 जून से 24 जून तक 4 दिनों तक कैंसल कर दी गई है। इसी तरह वापसी की नर्मदा एक्सप्रेस भी 22 जून से 25 जून तक इंदौर से जबलपुर होकर बिलासपुर के बीच नहीं चलेगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने बताया कि कटनी के पास कटंगी खुर्द स्टेशन पर रेलवे का प्री नॉन इंटरलॉकिंग तथा इंटरलॉकिंग कार्य प्रारंभ होने के कारण रेल प्रशासन ने नर्मदा एक्सप्रेस के साथ ही भोपाल से संतरागाछी के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 02157/58 को 23 एवं 24 जून को रद्द कर दिया है। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 5 यात्री गाडिय़ों की दिशाओं को भी परिवर्तित किया गया है। जिनमें दुर्ग से कानपुर चलने वाली गाड़ी नंबर 08203, दुर्ग से नौतनवा चलने वाली गाड़ी नंबर 08201, वलसाड़ से पुरी जाने वाली गाड़ी नंबर 092096, कोलकाता से चलकर आसनसोल सिंगरौली, कटनी, मुरवारा, सागर, कोटा, अजमेर मार्ग से मदार स्टेशन तक जाने वाली गाड़ी नंबर 09607 तथा हावड़ा से भोपाल के बीच चलने वाली यात्री गाड़ी नंबर 03025 शामिल हैं।
श्वेताम्बरी को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी
जबलपुर। रेल प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा तो किया नहीं जा रहा है बल्कि अब रेल कर्मचारियों की सुविधाओं में भी कमी करने के प्रयास होने लगे हैं। इसका ताजा उदाहरण रेल अधिकारियों व कर्मचारियों के रेस्ट हाउस श्वेताम्बरी को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी है। हालाँकि कर्मचारी संगठन इसके पक्ष में नजर नहीं आ रहे हैं। इस मामले में वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलॉइज यूनियन के मंडल सचिव नवीन लटोरिया का कहना है कि श्वेताम्बरी को निजी हाथों को सौंपने का निर्णय गलत है क्योंकि यहाँ तीनों डिवीजन के अधिकारियों से लेेकर कर्मचारियों तक के रुकने की व्यवस्था है।
Created On :   16 Jun 2021 5:23 PM IST