- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नर्मदा गौ-कुंभ प्रारंभ - धर्म के...
नर्मदा गौ-कुंभ प्रारंभ - धर्म के सान्निध्य में परम तत्व के विराट दर्शन

डिजिटल डेस्क जबलपुर । लोक कल्याण के पवित्र उद्देश्य के लिये आयोजित नर्मदा गौ-कुंभ संत समागम के द्वितीय दिवस पर कल माँ नर्मदा के तट पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की उपस्थिति प्रारंभ हो गयी। इस आयोजन में धर्म के सान्निध्य में परम तत्व के विराट दर्शन हो रहे हैं। विभिन्न पंथों और अखाड़ों के साधु-संतों के आगमन का सिलसिला प्रारंभ हो चुका है। संत कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को धर्म और अध्यात्म का संदेश दे रहे हैं। ली, नागा साधुओं ने े संत शोभायात्रा में लहरायी धर्म ध्वजा
अपराह्न 3 बजे नर्मदा गौ-कुंभ की शोभायात्रा में धर्म ध्वजा लहरायी। संतों ने कन्या पूजन व नर्मदा पूजन किया। इसके बाद शोभायात्रा उमाघाट से कुंभ स्थल पहुँची। शोभायात्रा में पीत वस्त्र धारण कर महिलायें आगे-आगे कलश लेकर चल रही थीं। पीछे साधु-संत और अंत में श्रद्धालुजन शामिल थे। कलश यात्रा उमाघाट से श्री राम महायज्ञ, रुद्र महायज्ञ, नर्मदा महायज्ञ, गौ पुष्टि महायज्ञ स्थल पर पहुँची तथा वहाँ कलश स्थापित किए गए, साथ ही भगवान योगेश्वर, माँ दुर्गा, हनुमान जी, भगवान पारदेश्वर और सिद्ध बाबा जी का आह्वान कर पूजन-अर्चन किया गया। यज्ञ स्थल पर वैदिक ब्राह्मणों द्वारा वेदी व हवन कुंड का पूजन-अर्चन मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। बैंड वादन दल ने आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं। शोभायात्रा में जगद््गुरु डॉ. स्वामी श्यामदेवाचार्य महाराज, डॉ. स्वामी नरसिंहदास महाराज सहित वृहद संत समाज के जगद््गुरु घनश्यामाचार्य, स्वामी जन्मेजय शरण, स्वामी प्रणवानंद, महामंडलेश्वर अवधेश कुमार दास, बजरंग शरण, महामंडलेश्वर सरजू दास, महामंडलेश्वर केशवदास, महंत कमल नयन दास महाराज, दंडी स्वामी कालिका नंद सरस्वती, महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद, महंत काली नंद, स्वामी राजेश्वरानंद, श्यामा दास, महंत राधेचैतन्य आदि की उपस्थिति रही।
श्रद्धालुओं के लिये भोजन व्यवस्था
श्रद्धालुओं को बेहतर भोजन उपलब्ध कराने के लिये टीमें तैनात की गयी हैं। मुख्य रूप से दो भोजशालायें बनाई गयीं हैं। पहले पंडाल में साधु-संतों के साथ चलने वाले लोग भोजन कर रहे हैं तो दूसरे पंडाल में आम जनता के लिये भोजन सहज-सुलभ कराया गया है। सुबह नाश्ते के साथ दोपहर और रात्रि भोजन की व्यवस्था का सभी जन लाभ उठा रहे हैं। एक अन्य भोजशाला भी है, जिसमें साधु-संतों के लिये भोजन की व्यवस्था की गयी है।
6 अस्थायी थाने बनाए गए
कुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिये 6 अस्थायी थाने बनाये गये हैं। जहाँ से 24 घंटे पुलिस सहायता प्राप्त होगी। पार्किंग के लिये 15 स्थान चिन्हित किये गये हैं, जिनकी जिम्मेदारी दो सौ यातायात पुलिस कर्मियों के कंधों पर होगी। पेयजल की आपूर्ति के लिये 5 हजार लीटर क्षमता वाली 28 टंकियाँ रखी गयी हैं। 24 घंटे 100 कैमरे कुंभ क्षेत्र पर नजर रखेंगे। इन सभी कैमरों के लिये दो कंट्रोल रूम स्थापित किये गये हैं।
गूँजेगी संत वाणी
नर्मदा गौ-कुंभ के तृतीय दिवस यानी बुधवार से संत समागम सहित अन्य धार्मिक आयोजन प्रारंभ हो जायेंगे, जिनमें संत प्रवर अपनी वाणी से श्रद्धालुओं को कृतार्थ करेंगे। समागम में माँ नर्मदा की स्वच्छता और सुरक्षा पर भी गहन विचार-विमर्श किया जायेगा। आज से प्रतिदिन सुबह 8 बजे से 12 बजे तक श्री नर्मदा महायज्ञ, महारुद्र यज्ञ एवं गो पुष्टि महायज्ञ के कार्यक्रम संपन्न होंगे। पूर्वाह्न 11.30 बजे से 3 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा प्रवक्ता आचार्य इंद्रेश उपाध्याय श्रीमद् भागवत कथा पर प्रवचन देंगे। प्रतिदिन पूर्वाह्न 3 बजे से सायं 7 बजे तक संत समागम होगा। सायं 7 बजे से रात्रि 8 बजे तक महाआरती होगी।
Created On :   26 Feb 2020 3:01 PM IST