अपार उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई नर्मदा जयंती

Narmada jayanti celebrated with great zeal and reverence
अपार उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई नर्मदा जयंती
अपार उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई नर्मदा जयंती

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पुण्य सलिला मां नर्मदा के हर तट पर श्रध्दालुओं का ऐंसा मेला और श्रद्धाभाव भक्ति देखने को मिली की हर सिर श्रद्धा से नत हो गयाा । शहर भर में सैकड़ों जगह मां नर्मदा की प्रतिम स्थापना कर पूजन अर्चन किया गया फिर सारे दिन बड़े प्रेम और श्रद्धाभाव भंडारा वितरित किया गयाा । भावपुण्य सलिला मां नर्मदा के जन्म उत्सव में संस्कारधानी बुधवार को अपार उत्साह और श्रद्धा भक्ति भाव से सराबोर हो गयी। जन्मोत्सव की  शुरुआत सुबह 4: 00 बजे से ही शुरू हो गई जो अनवरत जारी है।
सुबह 4 बजे से प्रारंभ
सुबह से ही पूजन अर्चन करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां नर्मदा के तट पर पहुंच रहे हैं। जयंती के अवसर पर बुधवार को भक्त मां की भक्ति में सराबोर नजर आए, तटों पर पर सुबह से ही से ही धार्मिक कार्यक्रम चल रहे हैं पूजन पाठ के साथ भंडारा आयोजित किया जा रहा है। सुबह बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने परिजनों के साथ रैली के रूप में में ग्वारीघाट पहुंचे और मां नर्मदा का पूजन अर्चन किया। तदुपरांत दोपहर 12:00 बजे संतों की अगुवाई में मैं मा रेवा की की महाआरती की गई।पुण्य सलिला मां नर्मदा के हर तट पर श्रध्दालुओं का ऐंसा मेला और श्रद्धाभाव भक्ति देखने को मिल
हुई महाआरती
महाआरती के पश्चात साधु महात्माओं ने नर्मदा भक्तों को मां रेवा का आंचल सदा साफ रखने के लिए स्वच्छता का संकल्प दिलाया ग्वारीघाट की तरह ही तिलवारा घाट और भेड़ाघाट में भी में भी नर्मदा भक्तों की भीड़ भीड़ सुबह से ही माता के दर्शन करने के लिए उमड़ती दिखाई दी इस अवसर पर पर तिलवारा घाट और भेड़ाघाट सहित अन्य घाटों पर पर मां नर्मदा की आरती व पूजन अर्चन किया गया सुबह से ही पूजन अर्चन करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां नर्मदा के तट पर पहुंच रहे हैं।

Created On :   24 Jan 2018 4:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story